ग्राम पंचायत मोखामल को किया गया बंद

शाहपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत मोखा माल को ग्राम वासियों की सर्व सहमति से ग्राम के वरिष्ठ जनों द्वारा जनता कर्फ्यू लगा कर बंद किया गया। यह कदम कोरोना महामारी को जिले में बढ़ते हुए देखकर  उठाया गया है। मोखा माल ग्राम पंचायत सचिव रजनीकांत शुक्ला ने बताया कि ग्राम पंचायत को बाहर से आने वाले व्यक्तियों हेतु बंद कर दिया गया है यदि कोई बाहर से आता है तो उसे सात दिवस के लिए क्वारंटाइन किया जाएगा उसके पश्चात ही उसे ग्राम में प्रवेश दिया जाएगा। यदि इस दौरान उसमें सर्दी खांसी और बुखार के लक्षण दिखाई दिए तो ग्राम वालों से अनुरोध है कि वें  नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें। उन्होंने बताया कि सर्वप्रथम गांव को सैनिटाइजिंग मशीन द्वारा पूर्णतः  सैनिटाइज किया उसके पश्चात गांव को सील कर दिया गया। तथा पंचायत के कार्यकर्ताओं ने ग्राम वासियों को समझाइश दी की मास्क का प्रयोग करें तथा समय-समय पर हाथ धोएं। सार्वजनिक कार्यक्रमों को पूर्णता स्थगित करने का अनुरोध किया गया। इस कार्य में ग्राम सरपंच संतोषी इमरत उईके, उपसरपंच राधेश्याम यादव, सचिव रजनीकांत शुक्ला, एवं सहायक सचिव महेश सलाम तथा पंचायत के सभी कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।

रिपोर्टर : शैलेन्द्र 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.