ब्यावर जिले की दो बालिका विद्यालय को छात्र विद्यालय मै मर्ज किये आदेश को निरस्त कर यथावत करने को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया

ब्यावर : राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय देलवाडा को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देलवाडा  में समन्वित किया है। ब्यावर शहर में मात्र 3 बालिका विद्यालय संचालित है, जिसमे से राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय डिग्गी मोहल्ला अपने जर्जर भवन के कारण अस्थायी रूप से राजकीय पटेल उच्च माध्यमिक विद्यालय के खाली परिसर में जो बिल्कुल अलग भवन में संचालित है, इस विद्यालय हेतु वर्तमान जिलाधीश महोदय ब्यावर ने बिल्डिंग निर्माण तथा खेल मैदान हेतु जगह भी आवंटित कर दी गयी है, इस विद्यालय में गरीब वर्ग की 327 बालिकायें अध्ययनरत है   मर्ज कीये गए विद्यालय छात्र विद्यालय है जिसमे 850 शहरी-ग्रामीण बालक अध्ययनरत है, ऐसे में कोई भी अभिभावक लडको के साथ पढ़ाने में राजी नही होगा मान्यवर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय देलवाडा भी छात्र विद्यालय में मर्ज की गयी है, आज इस विद्यालय में 285 बालिका अध्ययनरत है यहाँ भी कोई अभिभावक छात्र विद्यालय में अपनी बालिका को अध्ययन कराने में राजी नही होगा ऐसे में सरकार का  "बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ" नारा कैसे सार्थक होगा  इन दोनों विद्यालय राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय डिग्गी मोहल्ला ब्यावर  राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय देलवाडा को यथावत संचालित करने के आदेश प्रदान करने की कृपा करे ज्ञापन मे ईश्वर तॅवर,विनोद मिन्डल,धन्नाराम खोरवाल,  शशिकान्त,विकास चौहान, मगन सोलंकी,धनश्याम फुलवारी,चन्द्रगुप्त मौर्य , कमलेश बोहरा, सुमन पालिया,जगदीश प्रसाद सुखदामी,जवरीलाल सिसोदिया,कपिल बोयत,खुशबू,बंशीलाल सिंगाङिया तथा हेमन्त बाकोलिया इत्यादि मौजूद रहे।

 

 

रिपोर्टर : शैलेश शर्मा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.