पूर्व विद्यार्थी,पूर्व शिक्षक,भामाशाह सम्मान समारोह एवं वार्षिकोत्सव संपन्न

ब्यावर  : राजकीय पटेल उच्च माध्यमिक विद्यालय ब्यावर में  पूर्व विद्यार्थी,पूर्व शिक्षकों एवं भामाशाहों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। सभी अतिथियों को विद्यालय प्रवेश द्वार पर पुष्प वर्षा से स्वागत करते हुए मंच तक लाया गया। प्रधानाचार्य श्री अब्दुल हनीफ खान ने बताया कि पूर्व विद्यार्थी एवं विद्यालय के पूर्व शिक्षकों द्वारा भामाशाह बनकर दिल खोलकर विद्यालय विकास में लगभग ₹100000 से अधिक की राशि से  विद्यालय में विकास कार्य कराए उनका इस अवसर पर सम्मान किया गया,साथ ही 100 प्रतिभावान बालक-बालिकाओं,श्रेष्ठ  शिक्षकों का भी सम्मान किया गया।समारोह के मुख्य अतिथि श्री शंकर सिंह जी रावत विधायक ब्यावर अध्यक्षता श्री चंद्र सिंह जी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सेवानिवृत,जिला शिक्षा अधिकारी  श्री राजा राम जी टांक,श्रीमती कविता जी मौर्य मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जवाजा,विशिष्ट अतिथि कैलाश चंद्र अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी , शिवकुमार दुबे ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मसूदा,नारायण सिंह जी पंवार पेंशन समाज ,श्री अनिल जी चौहान कोषाधिकारी ब्यावर, महंत श्री जितेंद्र दास जी महाराज शिव शक्ति पीठ बलाड, निवर्तमान पार्षद संतोष शर्मा  अजय कुमार स्वामी ,प्रीति शर्मा,प्रधानाचार्य श्रीमती हेमलता चौहान,श्रीमती सुमन बाला सैनी,श्री महेश चंद्र शर्मा, श्री दिनेश जी डिया,श्री राजेंद्र प्रजापति, श्री परमेश्वर सिंह , निधि चौहान, सुनीता जी, नरेंद्र जी गहलोत,पूर्व शिक्षक एवं भामाशाह श्री मोहन लाल जी राव ,श्री भोपाल सिंह जी श्रीमती सुमन वशिष्ठ, अंजना जेठवा, हस्तीमल जैन, फकीर मोहम्मद, दीपक कमलिया, पवन सिंह, हिमांशु शर्मा, हंसराज शर्मा, अंकित वशिष्ठ, राधेश्याम कुमावत  मुख्य अतिथि श्री शंकर सिंह जी रावत विधायक महोदय ने अपने उद्बोधन में बालकों को बुरी आदतों से  दूर रहकर अपनी पढ़ाई पर ध्यान देकर अच्छे संस्कारवान नागरिक बनने और अपना और अपने परिवार का नाम रोशन करने, साथ ही भामाशाह द्वारा किये गये कार्यों की भी भूरी-भूरी प्रशंसा की और ऐसा ही आगे भी विद्यालय विकास में अपना योगदान देते रहे जो की शिक्षा क्षेत्र में बहुत बड़ा योगदान रहता है विशिष्ट अतिथि श्री चंद्र सिंह जी सेवानिवृत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रीति शर्मा ने अपने उद्बोधन में जीवन में नशा कभी नहीं करे ये आपके जीवन को बर्बाद करता है आप स्वयं और अपने परिवार को नशे से दूर रखें।कार्यक्रम में सभी पधारे हुए अतिथियों, भामाशाहों का माला,साफा और दुपट्टा पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत अभिनंदन किया गया और भविष्य में भी विद्यालय विकास में अपना योगदान देते रहे ऐसी आशा व्यक्त की। प्रधानाचार्य श्री अब्दुल हनीफ खान ने विद्यालय का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया इसमें विद्यालय के शैक्षिक, भौतिक तथा विविध गतिविधियों के बारे में विस्तार से अवगत करवाया एवं भामाशाह का एवं अतिथियों का आभार व्यक्त किया।विद्यालय के बालक-बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।  कार्यक्रम में श्री देवानंद ,श्री नंद सिंह चौहान,श्री शिव लाल जी,विष्णु दत्त गोयल,मुकेश प्रजापति,केवल चंद फुलवारी,श्रीमती प्रीति परिहार, कंचन परिहार,ज्योति शर्मा,हेमंत कुमार कुमावत,नरेश जटिया,सुगन सिंह ,महेंद्र पाल वर्मा, शकुंतला सोढ़ा,विमला मंडरावालिया,धीरज सोलंकी,मृदुला डांगी,गोपाल सिंह, सौरभ धाभाई ,अनिरुद्ध शर्मा शर्मिला जैन,रेखा भाटी ,अनीता दुबे राजरानी सोनी,धीरज सोलंकी, आशा चौहान,नीतू मिश्रा, संगीता ललवानी,बद्री प्रसाद शर्मा, सूरज मीणा, मिश्रीलाल प्रजापति, विशाखा गॉड, बाबू खान मंसूरी, हर्षित पारीक एवं समस्त स्टाफ उपस्थित थे ।कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य मैडम श्रीमती हेमलता चौहान ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम का संचालन मुकेश प्रजापति,राकेश गहलोत,ज्योति शर्मा और शकुंतला सोढ़ा ने किया।

 

 

रिपोर्टर : चंद्रकांत  पूजारी 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.