वर्द्धमान गर्ल्स कॉलेज को देखकर अचंभित हुए पूर्व मुख्य सचिव निरंजन आर्य.

ब्यावर : आर्य दम्पति ने किया कॉलेज परिसर का अवलोकन बोले महानगरों में भी नहीं होगा ऐसा केम्पस वर्द्धमान को बताया क्षेत्र की युवतियों के लिए वरदान राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड के स्टेट चीफ कमिश्नर और पूर्व मुख्य सचिव राजस्थान सरकार श्री निरंजन आर्य एवं उनकी धर्मपत्नी डाॅ. संगीता आर्य सदस्य राजस्थान लोक सेवा आयोग का वर्द्धमान कन्या महाविद्यालय में भव्य स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया । कार्यक्रम में महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ. आर.सी.लोढ़ा, श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति के मंत्री डाॅ. नरेन्द्र पारख ने श्री आर्य को अंगवस्त्र, माला एवं स्मृति चिन्ह भेट कर स्वागत किया । इसी क्रम में श्रीमती डाॅ. संगीता आर्य का स्वागत महाविद्यालय अकादमिक प्रभारी डाॅ. नीलम लोढ़ा ने किया । श्री आर्य ने बताया कि शिक्षा एक अनुपम साधना है इसके लिए ईमानदारी पूर्वक जितने प्रयास किये जायेंगे, आपको उतनी अधिक सफलता मिलेगी तथा महिला शिक्षा के बिना सशक्त समाज एवं किसी भी सभ्यता की कल्पना नहीं की जा सकती । इसके पश्चात् पूर्व मुख्य सचिव श्री निरंजन आर्य एवं डॉ. संगीता आर्य ने महाविद्यालय में संचालित बीसीए, साइंस, योगा, म्यूजिक, फैशन डिजाइन एवं मेकअप आर्टिस्ट लैब्स, पुस्तकालय एवं वातानुकूलित कैम्पस आदि का अवलोकन कर संचालित पाठ्यक्रमों की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति द्वारा महिला शिक्षा, कौशल विकास तथा टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यो की सराहना की । राज्य लोक सेवा आयोग की सदस्या डॉ संगीता आर्य ने महानगरों के तर्ज़ पर आधुनिक सुख सुविधाओं सहित महिला शिक्षा के इस शिक्षण संस्थान को अत्यन्त न्यूनतम शिक्षण शुल्क में संचालित करने हेतु प्रबंधन का आभार जताया।
रिपोर्टर : शैलेश शर्मा
No Previous Comments found.