जीतो द्वारा नवकार महामंत्र का भव्य आयोजन 108 देशों में आयोजित होगा

ब्यावर - जैन समाज के अन्तर्राष्ट्रीय संगठन जैन ट्रेड इंटरनेशनल आर्गेनाइजेन जीतो द्वारा आगामी 9 अप्रैल को नवकार महामंत्र* का विश्व के 108 देशों में आयोजित होगा . जीतो के सभी घटक इसमें सक्रिय रूप से भागीदारी प्रस्तुत करेंगे ब्यावर चैप्टर्स द्वारा एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में जीतो अध्यक्ष रतन कोठारी चीफ सेक्रेटरी सुभाष ओस्तवाल प्रोजेक्ट कन्वीनर बीना नाहर ने बताया 9 अप्रैल को जैन जवाहर भवन विनोद नगर ब्यावर में प्रातः 8.1 से 9.36 तक नवकार मंत्र का एक स्वर में एक साथ गुंजायमान होगा इस कार्यक्रम जैन श्रावकों के साथ सभी जाति धर्म के लोगो को आमंत्रित किया गया है साथ ही जिला कलेक्टर डॉ महेन्द्र खडगावत सहित विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों को भी आमंत्रित किया है श्रीमती बीना नाहर ने बताया नवकार मन्त्र जाप से विश्व शांति, तप,संयम ओर सम्यक् के साथ सात्विक जीवनशैली को बल मिलता है नवकार मंत्र मनुष्य की आत्मिक शांति के लिए उर्जा प्रदान करता है रतन कोठारी ने बताया दिल्ली विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमन्त्रित किया गया है साथ ही देश के विभिन्न हिस्सों में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सहित अनेक गणमान्य नागरिक भाग लेंगे . सुभाष ओस्तवाल ने बताया नवकार महामंत्र दिवस 9 अप्रैल को संयुक्त राष्ट्र संघ से घोषित करने की मांग की है . पूरे विश्व में आयोजित नवकार महामंत्र का संयुक्त राष्ट्र संघ के मानक मापदंडों का पालन करते हुए आनलाईन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की गई है लिंक पर रजिस्ट्रेशन करना आवश्यक है नवकार महामंत्र से पूर्व 7 अप्रैल को प्रातः 8 बजे महावीर स्तंभ अजमेरी गेट से नमौ रथ जैन श्रावकों के नगर में मंगल भ्रमण करेगा नगर के मुख्य मार्गों से होता हुआ जवाहर भवन पहुँचेगा ,पी सी मे विनोद नाहर,मनीष मेहता,नरेन्द्र बांठिया,यशवंत रांका, राजेन्द्र ओस्तवाल , प्रवीण मूथा, रेणु छाजेड, अनिल जैन,जूली नाहटा,सिद्धार्थ श्रीश्रीमाल, प्रवीण खेतपालिया उपस्थित थे

रिपोर्टर - शैलेश शर्मा 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.