शुभ अवसर पर क्यों आते हैं किन्नर , जाने...

अधिकतर अपने देखा होगा कोई भी शुभ कार्य होता हैं. तो किन्नर जरुर आते हैं. लेकिन क्यों आते हैं. इसकी वजह जानकर आप भी हैरान हो जाएँगे ,तो चलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे क्यों आते हैं किन्नर...

किन्नरों को आपने अक्सर शादी-ब्याह या अन्य किसी मांगलिक कार्यों में देखा होगा, जहां कहीं भी शुभ कार्यों का आयोजन होता है वे स्वयं ही उस जगह पर पहुंच जाते हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, उनके मुख से निकला हुआ आशीर्वाद या श्राप कभी खाली नहीं जाता है. यही कारण है कि लोग उनकी सभी इच्छाओं को पूरी करने की कोशिश करते हैं. हालांकि यह बात बहुत कम लोग जानते हैं कि आखिर क्यों किन्नरों का दिया गया आशीर्वाद कभी व्यर्थ नहीं जाता है? तो आइए यहां जानते हैं 

14 वर्ष किया था इंतजार...
जब प्रभु श्रीराम14 वर्ष के वनवास के लिए जा रहे थे, तब पूरी अयोध्‍या नगरी उन्हें छोड़ने के लिए आई थी, जिसमें किन्‍नर समाज भी शामिल था. कोई भी दशरथ पुत्र को अकेले छोड़ने के लिए तैयार नहीं था। सभी उनके पीछे-पीछे वन की ओर बढ़ रहे थे, यह देखकर भगवान राम ने सभी से प्रेम पूर्वक कहा कि 'सभी नर और नारी अपने -अपने घर को वापस चले जाएं, मैं बहुत जल्द ही लौटकर वापस आऊंगा'. उनकी इस बात को सुनकर सभी स्त्री और पुरुष तो वहां से वापस लौट गए, लेकिन किन्नर समाज के लोग वहीं खड़े होकर 14 साल के लिए राम जी का इंतजार करते रहें. 

किन्नरों को आशीर्वाद मिला...
जब राम जी अपना वनवास पूरा करके वापस लौटें, तो उन्होंने किन्नरों को उसी स्थान पर खड़ा पाया, जहां वे छोड़कर गए थे. यह दृश्य देखकर राम जी बहुत ज्यादा भाव विभोर हो गए और उन्होंने पूरे किन्‍नर समाज को सदैव के लिए यह दिव्य आशीर्वाद प्रदान किया कि 'उनके द्वारा दिया गया आशीर्वाद कभी खाली नहीं जाएगा'. यही वजह है. कि आज भी मांगलिक कार्यों में किन्नर नेग और आशीर्वाद देने आते हैं. साथ ही उनकी कही गई बात अक्सर सही सिद्ध होती है.

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.