पुलिस अधीक्षक ने प्रतिदिन की भांति लगाया जनता दरबार (कहा: पुलिस अधिकारी जनता के प्रति समर्पित भाव से करें काम)

भदोही : जनपद भदोही के सरपतहां स्थित पुलिस मुख्यालय में प्रतिदिन की भांति 
 पुलिस अधीक्षक डाक्टर मीनाक्षी कात्यायन ने 20 नवम्बर 024 दिन बुधवार को जनता दर्शन में आए फरियादियों से मिल उनकी समस्याओं और शिकायतों को सुना। उन्हें विश्वास दिलाया कि पुलिस सदैव उनके साथ है। जनसुनवाई के दौरान प्राप्त शिकायतों के शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु  सम्बन्धित पुलिसकर्मियों को आदेशित कर जल्दी निस्तारण की बात कही है। पुलिस अधीक्षक डॉ. मीनाक्षी कात्यायन ने सभी थाना प्रभारियों को सचेत किया है कि जनसुनवाई, महिला हेल्पडेस्क को और अधिक प्रभावशाली बनाये ताकि पीड़ित को अनावश्यक रुप से अपने थाने से इतनी दूर पुलिस कार्यालय आने की आवश्यकता ही ना पड़े और अगर बार-बार हमारे समक्ष आते हैं तो साफ है कि उन्हें न्याय नहीं मिल रहा है। सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया है कि जन समस्या का समाधान थाना स्तर से उसका समाधान हो और समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण और प्राथमिकता के आधार पर कराना सुनिश्चित करें। डॉ. अनिल ने कहा कि जनता के प्रति निष्ठावान बने। उन्हें बताए अहसास कराएं की पुलिस उनके साथ है। वरना कार्रवाई के लिए तैयार रहे।

 

 

रिपोर्टर : अनंद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.