श्री मद् भागवत ज्ञान यज्ञ का आयोजन विस्तृत रूप में किया गया
भदोही : डीघ के जगापुर मिश्रान जंगीगंज मे कथावाचक डा.श्याम सुंदर पाराशर जी महाराज श्री वृंदावन धाम के मुखारविंद से मुख्य यजमान एम.एस.कंस्ट्रक्शन के मालिक धर्मानुरागी श्री निखिलेश मिश्र के सौजन्य से अष्टटोत्तरशत श्री मद्भागवत महापुराण पाठ परायण समन्वित श्री लक्ष्मीनारायण यज्ञ एवं श्री मद् भागवत ज्ञान यज्ञ का आयोजन विस्तृत रूप में किया जा रहा है। जिसमें क्षेत्र के जनमानस बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे है।और पूण्य अर्जित कृ रहे है। कथावाचक पाराशर महाराज ने बताया की भागवत कथा के श्रवण से समूल पापों का नाश हो जाता है और भगवत कृपा बनी रहती है मन कर्म वचन से जो भी प्राणी भगवत भक्ति करता है प्रभु उसे ही अपनी भक्ति प्रदान करते हैं इस भागवत कथा का आयोजन पवन कुमार मिश्रा एवं महाश्वेता मिश्रा विवेक कुमार मिश्रा दिलीप कुमार मिश्रा प्रधान बैरबीसा व समस्त घियहा परिवार और समस्त ग्रामवासी के सहयोग से हो रहा है।
रिपोर्टर : संतोष मिश्र
No Previous Comments found.