पुलिस अधीक्षक ने ज्ञानपुर थानाध्यक्ष को किया निलम्बित

 

भदोही  :  नाबालिग दुष्कर्म मामले में थानाध्यक्ष विनोद तिवारी ने की लापरवाही।भदोही भले ही लोग पुलिस के पास अपनी न्याय और सुरक्षा को लेकर जाते है लेकिन विभाग में तैनात कुछ लापरवाह पुलिस अधिकारियों की वजह से पूरे विभाग की बदनामी होती है, हालांकि पोल खुलने पर कुछ लोगों पर कार्यवाही भी होती है लेकिन ऐसे ही मामलों से लोगों का पुलिस से भरोसा उठ जाता है। 

 एक ताजा मामला कालीन नगरी भदोही में देखने को मिला जहां पर ज्ञानपुर कोतवाली में तैनात थानाध्यक्ष ही एक नाबालिक से दुष्कर्म प्रकरण में खुद ही मामले को डील करना भारी पड़ गया और भदोही की पुलिस अधीक्षक डाॅ मीनाक्षी कात्यायन ने थानाध्यक्ष विनोद तिवारी को निलम्बित करके विभाग जांच का भी निर्देश दिया है। मालूम हो कि बीते 26 मई को एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना होने के बावजूद उच्चाधिकारियों को सूचना नहीं देने और ड्यूटी के निर्वहन में लापरवाही बरतने पर ज्ञानपुर में तैनात थानाध्यक्ष विनोद तिवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं। भदोही की पुलिस अधीक्षक के इस कार्यवाही से लापरवाही करने वाले पुलिस अधिकारियों में हडकंप मच गया।

रिपोर्टर : नीरज कुमार गुप्ता

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.