विपुल कन्नौजिया ने नीट किया क्वालिफाई, परिवार का नाम किया रोशन

भदोही :  औराई क्षेत्र के कैयरमऊ राजापुर गांव निवासी रमेश कन्नौजिया के पुत्र विपुल कन्नौजिया ने नीट की परीक्षा को क्वालिफाई करके अपने परिवार के साथ साथ जनपद का भी नाम रोशन किया है। मालूम हो कि विपुल कन्नौजिया के पिता रमेश कन्नौजिया सूरत में कपड़ा की धुलाई और प्रेस करने का काम करते है। विपुल भी अपने पिता के कार्यों में हाथ ब॔टाता है और नीट की तैयारी भी कर रसा था। विपुल 675 अंक प्राप्त कर आॅल इंडिया रैंक में 11496 तथा एससी कटैगरी में 237वां रैंक प्राप्त किया है।

विपुल की माता जी नही है। भतीजे की सफलता पर कैयरमऊ के पूर्व ग्राम प्रधान श्याम सुन्दर कन्नौजिया ने खुशी जाहिर किया और कहा कि बेटे ने परिवार का नाम रोशन किया यह बड़े गर्व की बात है। सफलता की जानकारी होते ही रिश्तेदारों और परिचितों में खुशी का माहौल है।

 

रिपोर्टर :  प्रदीप दूबे

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.