सीनियर आईएस एसएन मिश्रा के घर ऋतुमान में महाप्रसाद वितरण

भदोही : मानस पाठ की पूर्णाहुति पर भंडारा, उद्यमी के घर उद्यमियों अफसरों का तांता पं.विजय नारायण मिश्र ने हवन से की पूर्णाहुति खबर भदोही से है। औराई क्षेत्र के सहसेपुर धरमपुरान गांव निवासी और मध्य प्रदेश के प्रमुख उद्यमी रघुवंश नारायण मिश्र के आवास ऋतुमान पर उनके पुत्रञके जन्मोत्सव व वार्षिकोत्सव के मौके पर श्रीराम चरित मानस पाठ के समापन मौके पर बुधवार को को पूर्णाहुति हवन के बाद स्वरूचि भोज भंडारा का आयोजन किया गया। इसमें यूपी और एमपी के तमाम उद्यमियों के साथ ही अफसर, राजनेता और गणमान्य के अलावा तमाम ग्रामीण शामिल हुए। औराई क्षेत्र के सहसेपुर धरमपुरान गांव निवासी पं.विजय नारायण मिश्र, उनके भाई सीनियर आईएएस शिव नारायण मिश्र व रघुवंश नारायण मिश्र के सहसेपुर धरमपुरान गांव स्थित ऋतुमान भवन में श्रीराम चरित मानस पाठ का शुभारंभ मंगलवार को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधि विधान से शुरू हुआ जिसकी पूर्णाहुति बुधवार को महाप्रसाद वितरण से हुई। इसके पहले पं.विजय नारायण मिश्र ने हवन के साथ इसकी पुर्णाहुति की। इस दौरान मध्य प्रदेश के प्रमुख उद्यमी विजय मिश्रा का उद्यमी रघुवंश नारायण मिश्र ने अंगवस्त्रम भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान देर रात तक महाप्रसाद में लोगों का तांता लगा रहा।

 

 

रिपोर्टर : सुनील दुबे

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.