निर्वाचन आयोग द्वारा S.I.R प्रक्रिया में किए गए बड़े बदलाव
भदोही : समाजवादी पार्टी बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व सभासद मोहम्मद दानिश सिद्दीकी ने निर्वाचन आयोग से एक अहम मांग उठाते हुए कहा कि मतदाता सूची में पारिवारिक विवरण की प्रक्रिया को और आसान बनाया जाए। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा S.I.R प्रक्रिया में किए गए बड़े बदलाव के तहत अब जिन महिलाओं के माता-पिता या दादा-दादी के दस्तावेज़ उपलब्ध नहीं हैं, वे अपनी सास-ससुर का नाम जोड़ सकेंगी। इससे ग्रामीण क्षेत्रों की उन महिलाओं को राहत मिलेगी जिनके माता-पिता का नाम 2003 की एसआईआर सूची में दर्ज नहीं था और जिनका नाम मतदाता सूची से कटने की आशंका बनी हुई थी।
उन्होंने कहा कि इस निर्णय से योग्य महिलाएं अब बिना किसी बाधा के मतदाता सूची में शामिल हो सकेंगी और उनका मतदान अधिकार सुरक्षित रहेगा।
इस अवसर पर भदोही विधायक पुत्र जईम बेग उर्फ़ सैफ़ी भी मौजूद रहे। उन्होंने भी इस मांग का समर्थन करते हुए कहा कि लोकतंत्र को मजबूत और निष्पक्ष बनाने के लिए ऐसे सुधार बेहद आवश्यक हैं।
रिपोर्टर : जावेद अली

No Previous Comments found.