22वी बाबा सेमराधनाथ अखिल भारतीय मैराथन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
भदोही : 22वी बाबा सेमराधनाथ अखिल भारतीय मैराथन प्रतियोगिता का आयोजन पं.विश्वनाथ पाण्डेय कॉन्वेंट इण्टर कालेज के प्रबंधक पं.करुणाशंकर पाण्डेय के माध्यम से विगत 22वर्षो से आयोजित किया जाता है जिसमे प्रथम स्थान अजय पटेल पुत्र कुमार गिरि पटेल कौलापुर ज्ञानपुर ने 38मिनट मे दौड पूरी कर प्रथम स्थान प्राप्त किया.वही दुसरे धावक उत्सव रामसूरतपटेल ढोकरी प्रयागराज ने 42 मिनट मे पूरी की.और गौरीशंकर पटेल ने 44 मिनट में पूरी कर तीसरा स्थान प्राप्त किया. आयोजक टीम ने सभी धावक और अतिथियों को अंग वस्त्र माल्यार्पण कर स्वागत किया. सुबह 9बजे कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद विनोद बिंद ने हरी झंडी दिखाकर सभी धावको रवाना किया.बाबा सेमराधनाथ को पर्यटक बनाने हेतु ही इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है जिसमे क्षेत्र के सभी सम्मानित सदस्यों का आगमन हुआ।
रिपोर्टर : संतोष मिश्र

No Previous Comments found.