असहाय परिवारों की सेवा परम पुण्य:प्रेम बिहारी
भदोही : सुरियावां के हरिहरपुर गांव में शुक्रवार को स्व.बृजबिहारी उपाध्याय एवं पूर्व ग्राम प्रधान स्व.सावित्री देवी की पुण्यतिथि पर वरिष्ठ कांग्रेस पदाधिकारी प्रेम बिहारी उपाध्याय ने दो सौ से अधिक असहाय परिवारों में कंबल का वितरण कराया गया। प्रेम बिहारी उपाध्याय ने कहा असहाय और जरुरतमंद परिवारों की सेवा से बढ़कर कोई पुण्य नहीं है। जनसेवा ही परम पुण्य को साकार करता है। इस बात से भी इन्कार नहीं किया कि वर्तमान समय में पड़ रही असहनीय ठंड गरीब, मजदूर, असहाय के लिए परेशानी बढ़ाती जा रही है। ऐसे समय की नजाकत को देखते हुए ठंड से बचाव को जनसेवा का संकल्प लेना चाहिए। मौके पर समाजसेवी योगेंद्र, शिवबिहारी, चंद्रभूषण, संदीप, प्रदीप, विशाल, अमित, निहाल, अंकित, शुभम दुबे,दिनेश गौतम प्रधान, गामा यादव पूर्व प्रधान, मानिकचंद यादव, लालजी चौहान, लालजी गौतम, नन्हकू गौतम आदि रहे।
रिपोर्टर : अवधनाथ यादव

No Previous Comments found.