सर्रोई भदोही में अवैध लेआउट पर चला बुलडोज़र
भदोही : बीडा प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र मौजा सर्रोई (तहसील/जिला भदोही) में अवैध लेआउट व कब्जे पर प्रशासन का बुलडोज़र चला।
जिलाधिकारी भदोही / मुख्य कार्यपालक अधिकारी, बीडा के आदेश पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई।
अवैध कब्जाधारकों के नाम:
गाटा सं० 281 (≈3600 वर्गमी०): मो० शादाब, गाटा सं० 162 (≈2100 वर्गमी०): शमशेर अली, नसीम अहमद, मुबारक अली, मासूम अली ,गाटा सं० 148 (≈3500 वर्गमी०): कमलधर सुंदरलाल
पूर्व में नोटिस व सुनवाई का अवसर देने के बावजूद मानचित्र स्वीकृति नहीं कराई गई, जिसके बाद कार्रवाई की गई।
प्राधिकरण ने स्पष्ट किया कि बिना बीडा से मानचित्र स्वीकृत कराए कोई निर्माण न करें।
भूखंड खरीद से पहले लेआउट की स्वीकृति अवश्य जांचें। अवैध निर्माण पर बुलडोज़र की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
रिपोर्टर : अवधनाथ यादव

No Previous Comments found.