डकैती करने वाले चार आरोपियों को जवाहर नगर पुलिस ने धर दबोचा

भंडारा : जवाहर नगर पुलिस की हद में विहिगांव में रहने वाला रोहित अर्जुन गोमासे और उनके करीबी साथी आयशर ट्रक में सवार होकर नागपुर जा रहे थे तभी वह लघुशंका के लिए पिंपरी फाटा पर कुछ देर  रुके। वहां पर चारों आरोपी मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और उन्हें चाकू दिखाकर धमकाया। वहां से तीनों में से दो को थप्पड़ों से मारपीट की। और मोटरसाइकिल से पहाड़ी पर ले गए। वहां पर उनके साथ जबरदस्ती से जेब में से ढाई सौ रुपए नगद और दो मोबाइल फोन और उनके  फोन पे के ज़रीए 23 हजार रुपए कुल मिलाकर 53 हजार 250 रुपए छीन लिए और उनको मारपीट कर उन्हें छोड़ दिया। अपराध की जानकारी मिलते ही । पुलिस ने आरोपियों की तलाश पुलिस के माध्यम से शुरू कर दी। अपराध में शामिल 1)तेजस सुनील घोड़ीचोर निवासी आंबेडकर वार्ड गणेशपुर 2) सागर देवानंद भूरे आंबेडकर वार्ड गणेशपुर 3) तेजस दादरम बड़वाई निवासी गांधी वार्ड गणेशपुर 4) मोहित विष्णु मडामे निवासी आंबेडकर वार्ड गणेशपुर इन चारों हिरासत में लेकर अपराध में आरोपियों द्वारा चुराया गया सारा सामान जप्त कर लिया  है। और उनके ऊपर आईपीसी धारा 309 115 (2) 351 (2) 351 (3) बी एन एस अपराध क्रमांक 199/2025 के तहत अपराध दर्ज किया गया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक नरूल हसन सा, एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ईश्वर कातकडे उप विभागीय पुलिस अधिकारी प्रशांत कुलकर्णी पुलिस निरीक्षक जितेंद्र बोरकर, पुलिस ऊपर निरीक्षक राठौड पुलिस हवलदार के मार्गदर्शन में की गई। पुलिस हवलदार वरखडे,पुलिस हवलदार लोकेश, पुलिस हवलदार नितिन, पुलिस हवलदार गायधने, पुलिस हवलदार राहुल, चालक पुलिस हवलदार धुर्वे, पुलिस स्टेशन जवाहर नगर इन्होंने की। बड़ी तेजी से कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को दोषी आरोपियों को धरदबोचा ।

रिपोर्टर : निश्चल येनोरकर

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.