लखनऊ जानकीपुरम: मंदिर के पास तालाब में शव मिलने से मचा हड़कंप
खबर लखनऊ से है जहां , जानकीपुरम थाना क्षेत्र में मंदिर के पास तालाब में एक शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। शव कई दिनों से तालाब के किनारे एक पेड़ की डाल पर रस्सी से टंगा मिला और बुरी तरह सड़ चुका था। सवाल यह उठता है कि क्या स्थानीय प्रशासन और पुलिस इतने गंभीर मामलों की समय पर निगरानी नहीं कर पा रहे हैं, जो किसी भी सामान्य नागरिक के लिए सुरक्षा की चिंता पैदा कर देता है? दरसल जानकीपुरम थाना क्षेत्र के मंदिर के पास एक शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव रस्सी से लटका हुआ था और बुरी तरह सड़ चुका था, जिससे यह कई दिनों पुराना प्रतीत हो रहा था।जानकीपुरम पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को तालाब से निकाला और मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है और यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह हत्या का मामला है या आत्महत्या का .. मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करते हुए जांच में सहयोग करने के निर्देश दिए।पुलिस अधिकारी ने बताया कि शव के पास से किसी पहचान पत्र या अन्य दस्तावेज नहीं मिले हैं।

शव की स्थिति को देखते हुए मामला संदिग्ध है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या या आत्महत्या के पहलुओं की पुष्टि हो पाएगी।स्थानियो नागरिको का कहना है कि ये जगह नगर निगम लखनऊ के अधिकार क्षेत्र में है..तारों की बैरिकैंटिगं भी की गई है पर साफ सफाई के नाम पर वहां केवल गंदगी है और विद्घुत विभाग की लापरवाही का आलम ये है कि वहां पर लाइट तक नहीं है...

No Previous Comments found.