एक ऐसा मंदिर जहां , भगवान राम की मूछों वाली प्रतिमा विराजित हैं


अयोध्या में राम मंदिर में भगवान राम की मूर्ति के दर्शन तो आपने कर ही लिए होंगे , लेकिन क्या आपको पता हैं कि देश में इकलौता ऐसा भी मंदिर है जहां भगवान राम की मूछों वाली प्रतिमा विराजित हैं...जी हां मध्य प्रदेश के खंडवा में 500 सालों पुराना एक अनोखा मंदिर हैं जिसमें भगवान राम-सीता और लक्ष्मण जी की मूर्तियां स्थापित हैं...राव लखमे सिंह की रियासत के रूप में विख्यात भामगढ़ में 500 साल पुराना एक अनोखा मंदिर है...जहां भगवान राम-सीता और लक्ष्मण जी की दो-दो मूर्तियां विराजित हैं...साथ ही इस मंदिर में भगवान राम और लक्ष्मण की मूंछों वाली मूर्तियां विराजित हैं...गांव वाले कयास लगाते हैं कि शायद भगवान की दो-दो मूर्तियों और मूंछों वाली मूर्ति का यह मंदिर देश का अपनी तरह का इकलौता राम मंदिर है...खंडवा जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर स्थित भामगढ़ कई प्राचीन मान्यताओं और विशेषताओं के लिए जाना जाता है...

news18

कहा जाता है कि भामगढ़ के राज परिवार राव लखमे सिंह द्वारा इस प्राचीन मंदिर का जीर्णोद्धार कराया गया था...इस मंदिर में मूंछ वाले भगवान राम और लक्ष्मण राजा के रूप में विराजते हैं...भगवान राम की वन गमन या बचपन की प्रतिमाएं अधिकतर देखने को मिलती हैं, लेकिन भामगढ़ में भगवान राम की त्रेतायुग में उनके रामराज्य के शासन को दर्शाने वाली मूर्तियां हैं...

news18

यहां भगवान की राजा की तरह पूजा होती है और उन्हें भोग लगता है...कहा जाता है कि मंदिर में भुसकुटे शासनकाल में दो और मूर्तियां शांति, सम्पन्नता के लिए स्थापित की गई थीं, इस वजह से गांव के तीन रास्तों पर नदी होने के बावजूद कभी भी बाढ़ का पानी गांव में नहीं घुसा...लोग बताते हैं कि भगवान राम ने लंका जीतने के बाद जब अयोध्या का राज पाठ संभाला था, उस समय चक्रवर्ती राजा के रूप में भगवान राम की मूंछ वाली प्रतिमा की कल्पना की गई थी...इसी से प्रेरित होकर इस मंदिर के राम दरबार में भगवान राम और लक्ष्मण की मूंछ है...वर्षों से ग्रामीण मंदिर में रखी इन छह प्रतिमाओं की पूजा करते आ रहे है...यहां पर भगवान की दो-दो मूर्तियों का एक अलग महत्व है और इससे लोगो की आस्था जुड़ी है...लोग सालों से इस मंदिर में पूजा पाठ करते आ रहे हैं...इस गांव में अयोध्या से अक्षत भी आए थे, जो घर-घर बांटे गए...सबको मंदिर में 22 जनवरी को अयोध्या धाम का उत्सव मनाने के लिए निमंत्रण दिया गया है... 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.