भारत- चीन के एग्रीमेंट को लेकर कांग्रेस पर हमला

पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ समझौते की घोषणा के कुछ दिनों बाद, कांग्रेस ने बुधवार (23 अक्टूबर) को दोनों देशों के बीच चार साल से ज्यादा समय से चल रहे गतिरोध को “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मूर्खता और भोलेपन का पूर्ण दोष” बताया. साथ ही कुछ सवाल भी किए.

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ भारत के संघर्ष विराम पर बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार को छह सीधे सवाल दागे और कहा कि उसे उम्मीद है कि नई दिल्ली की “दशकों में सबसे खराब विदेश नीति का झटका” सम्मानजनक तरीके से हल हो जाएगा. कांग्रेस ने केंद्र सरकार से ये सवाल ब्रिक्स में पीएम मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की होने वाली मुलाकात से पहले किए हैं. 

जयराम रमेश ने कहा, “यह दुखद घटना चीन के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मूर्खता और नासमझी का पूर्ण दोषारोपण है. गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में मोदी को चीन ने तीन बार भव्य तरीके से मेजबानी की थी. प्रधानमंत्री के रूप में उन्होंने चीन की पांच आधिकारिक यात्राएं कीं और चीनी प्रधानमंत्री शी जिनपिंग के साथ 18 बैठकें कीं, जिसमें उनके 64वें जन्मदिन पर साबरमती के तट पर एक दोस्ताना झूला सत्र भी शामिल है.” 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.