महिला अधिकारिता विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक

भरतपुर - जिला कलक्टर कमर चौधरी की अध्यक्षता में महिला अधिकारिता विभाग की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक गुरूवार को कलक्ट्रेट कक्ष में आयोजित की गई। उन्होंने सरकार की मंशा के अनुरूप जिले में महिला उत्थान एवं बालिकाओं को उन्नति के लिए पात्रजनों को स्वपेरित होकर लाभान्वित करें। जिला कलक्टर ने शिक्षा सेतु योजना में ड्राप आउट बालिकाओं का चिन्हीकरण कर उन्हें शिक्षा से जोड़े जाने के निर्देश प्रदान किए। उन्होंने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना में नवाचार करने तथा विभाग की योजनाओं को ग्राम साथिनों के माध्यम से प्रचार प्रसार करने हेतु विशेष रूप से ध्यान देने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने महिला अधिकारिता सुपरवाइज़र्स को महिलाओं के उद्यम को बढ़ावा देने के लिए सेक्टर्स को चिन्हित कर उन्हें मुख्यमंत्री उद्यम प्रोत्साहन योजना के तहत ऋण उपलब्ध करवाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि प्रसूताओं को बेटी बचाओ-बेटी पढाओ लोगो युक्त सफेद सूती खेस एवं नवजात बेटियों के लिए यूनीसेक्स बेबी गिफ्ट सेट उपलब्ध कराये जायें। उन्होंने शिक्षा सेतु योजना में ड्रापऑउट बालिकाओं का सुपरवाइजरों एवं साथिनों के माध्यम से चिन्हीकरण कराकर राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल के माध्यम से कक्षा 10वीं से 12वीं में प्रवेश के लिए आवेदन करवाये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री नारी प्रशिक्षण एवं कौशल संवर्धन योजना के तहत निशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण का ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार करने की बात कही। उद्यमी अथवा कामकाजी महिलाओं को प्रशिक्षण दिलाकर मुख्यमंत्री नारी शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना के तहत बैंको के माध्यम से ऋण उपलब्ध करवाया जाये जिससे कि महिलाएँ आत्मनिर्भर बन सकें। बैठक में उपनिदेशक महिला अधिकारिता राजेश कुमार एवं जिले के ब्लॉक स्तर की समस्त महिला सुपरवाइजर आदि उपस्थित रहीं।
 
रिपोर्टर - देवेन्द्र सोलंकी 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.