पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर 25 व 26 जुलाई के दो दिवसीय दौरे पर

भरतपुर - शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर 25 व 26 जुलाई के दो दिवसीय दौरे पर भरतपुर आयेंगे। शिक्षा मंत्री रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में कर 25 जुलाई को प्रातः 9 बजे डीग जिले के लिए प्रस्थान करेंगे। जहां वे जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता संबंधी कार्यों का निरीक्षण कर रात्रि 8 बजे भरतपुर पहुंचेंगे।
जिला कलक्टर कमर चौधरी ने बताया कि शिक्षा मंत्री 26 जुलाई को प्रातः 9 बजे पंचायत समिति सेवर के ग्राम जघीना में अभिनंदन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता संबंधी कार्यों का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद दोपहर 1 बजे बीडीए सभागार में घुमंतु जातियों के परिवारों के साथ संवाद करेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शिक्षा मंत्री दोपहर 3 बजे बीडीए सभागार में जिला डीग एवं भरतपुर के पंचायती राज विभाग के अधिकारियों के साथ राज्य सरकार की योजनाओं एवं विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में भाग लेंगे।
No Previous Comments found.