जिला रसद विभाग की प्रवर्तन टीमों द्वारा खाद विक्रेताओं निरीक्षण
भरतपुर - जिला कलेक्टर कमर चौधरी के सख्त निर्देशों के अनुपालन में जिले में उर्वरक वितरण व्यवस्था को मजबूत करने एवं किसानों को समय पर खाद उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला रसद विभाग की प्रवर्तन टीमों द्वारा शनिवार को व्यापक आकस्मिक निरीक्षण अभियान चलाया गया। इस अभियान का मुख्य फोकस खुदरा खाद वितरकों के स्टॉक, विक्रय दरों एवं वितरण प्रक्रिया पर रहा, ताकि कालाबाजारी पर पूर्ण रोक लगाई जा सके। प्रवर्तन टीमों ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर ग्राम सेवा सहकारी समिति धौरसुई, मुरवारा, बिलोठी, मई एवं गाजीपुर, अग्रवाल कृषि केन्द्र खनुआ, मित्तल खाद बीज भण्डार बयाना, तिवारी खाद बीज भण्डार उच्चैन, कृष्णा खाद बीज भण्डार वैर, किसान पुत्र फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन (एफपीओ) छौंकरवाड़ा तथा क्रय-विक्रय सहकारी समिति बयाना सहित कुल 10 प्रमुख खाद विक्रेताओं का गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्टॉक की भौतिक सत्यापन, विक्रय बिलों की जांच एवं वितरण रिकॉर्ड की पड़ताल की गई।
निरीक्षण में पाया गया कि अधिकांश विक्रेताओं द्वारा निर्धारित दरों पर खाद का वितरण सुनिश्चित किया जा रहा है, लेकिन कुछ जगहों पर स्टॉक की उपलब्धता में मामूली कमी दर्ज की गई। टीम ने सभी विक्रेताओं को सख्त हिदायत दी कि किसानों को निर्धारित मात्रा एवं दर पर खाद उपलब्ध कराई जाए तथा किसी भी प्रकार की अनियमितता पर तत्काल कार्रवाई की चेतावनी दी। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि खाद वितरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और आगे भी नियमित निरीक्षण जारी रहेंगे। यह अभियान जिले के किसानों को राहत प्रदान करने एवं कृषि उत्पादकता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
रिपोर्टर - देवेन्द्र सिंह सोलंकी
No Previous Comments found.