निशुल्क फिजियोथैरेपी कैंप का किया जायेगा आयोजन
भरतपुर - शहर में 21 जनवरी को निशुल्क फिजियोथैरेपी कैंप का आयोजन कोतवाली चौराहा स्थित डॉक्टर एच एन शर्मा केंपस में किया जाएगा,जिसमें नरगोस्कॉप मशीन से दबी हुई नसों की जांच की जाएगी एवं उससे होने वाले दर्द का इलाज किया जाएगा। शिविर मंगलवार को सुबह 10 बजे से लगेगा। कैंप में डीकंप्रेशन रोबोटिक स्पाइनल मशीन जो की भरतपुर संभाग की पहली मशीन है के द्वारा रीढ की हड्डियों के दबे हुए गुटको का इलाज निशुल्क किया जाएगा। नरगोस्कॉप मशीन के द्वारा रीड की हड्डियों की दबी हुई नसों की जांच की जाएगी।
रिपोर्टर - रीना
No Previous Comments found.