विद्यालय में विधिक सेवा प्राधिकरण शिविर आयोजित

भरतपुर : विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा ए.के.एम उच्च माध्यमिक विद्यालय में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन कर विद्यार्थियों को पोक्सो अधिनियम, नालसा एवं विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यक्रमों की जानकारी दी।
सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के एक्शन प्लान की अनुपालना में ए.के.एम उच्च माध्यमिक विद्यालय में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि शिविर में असिस्टेंट लीगल डिफेंस काउंसिल मृगराज मनहर द्वारा छात्र-छात्राओं को पोक्सो अधिनियम, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की स्कीम नालसा, बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवा योजना के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि अनुच्छ्रेद 39 ए निःशुल्क विधिक सहायता, गुड टच बैड टच, कानूनी प्रक्रिया, राष्ट्रीय लोक अदालत, बच्चों का हेल्पलाईन नं. 1098, नालसा के टोल-फ्री राष्ट्रीय विधिक सहायता हेल्पलाईन नं. 15100 आदि के बारे में वि़द्यार्थियों को बताया। शिविर में छात्र-छात्राओं को केरियर के बारे में बताया एवं उनकी समस्याओं का निराकरण किया। शिविर में विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेन्द्र गुप्ता एवं अध्यापकगण मनोज लांबा, खेमसिंह, विनोद सोगरवाल द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं को उनके अधिकारों के बारे में बताया तथा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
रिपोर्टर : रीना
No Previous Comments found.