डीग जिले की सीकरी थाना पुलिस द्वारा 7 साइबर ठगों को साइबर ठगी करते हुए गिरफ्तार किया गया

भरतपुर : आरोपियों के कब्जे से 9 फर्जी सिम सहित मोबाइल और 2 अन्य फर्जी सिम भी जब्त की गई। बताया गया है कि 1930 साइबर पोर्टल के जरिए कुछ साइबर ठगों की लोकेशन मिली थी कि वह शाहीदन मोड़ से सिहवली जाने वाले रास्ते पर साइबर ठगी कर रहे हैं। सूचना के बाद थाना पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर 7 साइबर ठगो अरबाज निवासी मुगस्का, काबुल, रोहित निवासी पागसेड़ी, अमनसैद निवासी छज्जू खेड़ा, निसार निवासी दनीयापुर, मुनफैद निवासी उदयपुर एवं शहजाद निवासी बकसुका को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 9 मोबाइल फर्जी सिम सहित 2 अन्य फर्जी सिम भी जब्त की गई। आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि हम सब फर्जी सिम और चोरी के मोबाइल से फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाते हैं तथा लैपटॉप बेचने का फर्जी विज्ञापन डालकर लोगों से एडवांस रुपए और जीएसटी चार्ज मांगकर ठगी करते है।
रिपोर्टर : रीना
No Previous Comments found.