भरतपुर स्थापना दिवस के सात दिवसीय कार्यक्रमों का आगाज

भरतपुर : के 292वें स्थापना दिवस समारोह के 7 दिवसीय कार्यक्रमों का आगाज गुरूवार 13 फरवरी से किया जायेगा। जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव ने बताया कि 13 फरवरी गुरूवार को प्रातः 7 बजे फुलवाडी पार्क से कलश यात्रा प्रारम्भ होगी, 8 बजे गायत्री शक्ति पीठ में जनमहायज्ञ किया जायेगा, प्रातः 10 बजे महाराजा सूरजमल स्मारक किशोरी महल पर पुष्पांजलि एवं समृद्ध ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक विरासत पर प्रबुद्धजन संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। सांय 4 बजे जिला क्लब भरतपुर में लॉन टेनिस, बैडमिंटन एवं शतरंज प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। उन्होंने बताया कि 14 फरवरी शुक्रवार को प्रातः 7 बजे गिराई लाइन, कलेक्ट्रेट से बिजलीघर, गंगामंदिर, लक्ष्मणमंदिर, कोतवाली होते हुए बासनगेट से टाउनहॉल तक साईकिल रैली आयोजित की जायेगी। प्रातः 8 बजे लोहागढ स्टेडियम में कबड्डी एवं दौड प्रतियोगिता तथा मास्टर आदित्येन्द्र राउमावि में बॉलीवाल प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। उन्होंने बताया कि 15 फरवरी शनिवार को प्रातः 7 बजे किला परिसर में श्रमदान एवं सफाई अभियान चलाया जायेगा। प्रातः 9 बजे आरडी गर्ल्स कॉलेज में स्वतंत्रता संग्राम में राजस्थान का योगदान विषय पर भाषण प्रतियोगिता होगी। सांय 5 बजे लक्ष्मण मन्दिर पर भजन संध्या का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि 16 फरवरी रविवार को प्रातः 7 बजे केवलादेव घना उद्यान में नेचरवॉक, प्रातः 9 बजे शास्त्री पार्क में योगासन, दोपहर 2 बजे बिहारीजी मंदिर में फ्लावर शॉ तथा सांय 4 बजे चैम्बर ऑफ कामर्स नई मण्डी रणजीतनगर में भरतपुर में औद्योगिक विकास एवं पर्यटन की संभावनायें पर प्रेजेन्टेशन होगा। उन्होंने बताया कि 17 फरवरी सोमवार को प्रातः 9 बजे राजकीय संग्राहालय में भरतपुर ऐतिहासिक एवं धार्मिक स्थल तथा बेटी बचाओ-बेटी पढाओ थीम पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। सांय 6 बजे ब्राह्मण धर्मशाला खिरनीघाट में ब्रजभाषा कवि सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि 18 फरवरी मंगलवार को प्रातः 9 बजे बांके बिहारी मंदिर में महाआरती, भगवान श्री महावीर सहायता समिति कृष्णानगर में दिव्यांगों को सहायक उपकरण वितरण किया जायेगा। सांय 6 बजे श्री बांके बिहारी मंदिर, शहीद स्मारक किला, शहीद स्मारक हीरादास, देवी मंदिर रणजीतनगर, लक्ष्मणमंदिर व गंगामंदिर में दीपदान का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि 19 फरवरी बुधवार को प्रातः 7 बजे प्रमुख चौराहों पर रंगोली सजावट प्रातः 8 बजे स्वाभिमान मार्च का आयोजन किया जायेगा। प्रातः 9 बजे महाराजा सूरजमल स्मारक यातायात चौराहे पर पुष्पांजलि कार्यक्रम तथा सांय 6 बजे पर्यटन विभाग द्वारा शास्त्री पार्क के खुला रंगमंच पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव के निर्देश पर अतिरिक्त कलक्टर शहर ने प्रबुद्ध नागरिकों एवं सामाजिक संस्थाओं की बैठक लेकर तैयारियों की समीक्षा की।
रिपोर्टर : रीना
No Previous Comments found.