जिला कलक्टर ने ली बजट घोषणाओं की समीक्षा बैठक सभी विभाग बजट घोषणाओं के टैंडर-डीपीआर आदि कार्य शीघ्र करें पूरा - जिला कलक्टर

भरतपुर  : जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव की अध्यक्षता में बजट घोषणाओं की समीक्षा बैठक शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई जिसमें सभी विभागों को बजट घोषणाओं के भूमि आवंटन, टैंडर, डीपीआर आदि कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये। जिला कलक्टर ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि सभी विभाग बजट घोषणाओं की क्रियान्विति को गति देते हुये नवीन कार्यों की डीपीआर टैंडर प्रक्रिया को निर्धारित समयावधि में पूरा करें जिससे विकास कार्यों का लाभ शीघ्र ही आमजन को मिल सके। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि बजट घोषणा संबंधी भूमि आवंटन प्रस्ताव भेजने से पूर्व अपने विभाग के द्वारा भूमि आवंटन की जॉच करवा लें साथ विभागीय भूमि पर साफ-सफाई एवं तारबंदी करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि विभागीय योजनाओं के लक्ष्यों के अनुरूप सभी विभाग टीम भावना के साथ कार्य करते हुये विकास की दृष्टि से जिले को प्रदेश में अग्रणी रखें। उन्होंने व्यक्तिगत लाभ की योजनाओं में पात्र लोगों को लाभान्वित करते हुये विकास कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा कराने के निर्देश दिये। 

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जिले के विकास के लिए बजट घोषणाओं में किये गये प्रावधान को साकार करते हुए सभी अधिकारी आवश्यक कार्यों में भूमि व बजट आवंटन प्रक्रिया पूर्ण होते ही टेंडर को समय पर कराते हुए गुणवत्ता के साथ कार्य पूरा करें। उन्होंने विभागवार समीक्षा करते हुए कहा कि सड़क, पेयजल, चिकित्सा, शिक्षा एवं आधारभूत विकास के लिए की गई बजट घोषणाओं में किसी भी प्रकार की देरी नहीं हो जिससे आमजन को समय पर लाभ मिल सके। उन्होंने कार्यों का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कर स्थानीय जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग लेने के निर्देश दिए। उन्होंने पर्यटन विकास की दृष्टि से ऐतिहासिक एवं धार्मिक पर्यटन के केन्द्रों के संरक्षण कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंनेे जिले में चल रहे विकास कार्यों की विभागवार समीक्षा के दौरान प्रगतिरत विकास कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग कर गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने गत वर्ष बजट घोषणा के प्रगतिरत विकास कार्यों की संबंधित अधिकारियों से फीडबैक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस अवसर पर सीईओ जिला परिषद मृदुल सिंह, प्रशिक्षु आईएएस राहुल श्रीवास्तव, अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन घनश्याम शर्मा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

 

 रिपोर्टर : रीना 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.