जिला कलक्टर की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित

भरतपुुर : जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया था। जिसमें विभागवार योजनाओं की प्रगति एवं बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की गई। जिला कलक्टर ने कहा कि लू-ताप घात एवं गर्मी के मौसम को देखते हुए पेयजल, विद्युत आपूर्ति संबन्धित समस्याओं को समय पर निस्तारित किया जाये, जिससे आमजन को परेशान नहीं होना पड़े। साथ ही हैण्डपम्प एवं टयुबवैल मरम्मत के लिए टीम गठित कर सक्रिय करने के निर्देश दिये। उन्होंने चिकित्सा संस्थानों पर लू-तापघात से प्रभावित नागरिकों के इलाज के लिए व्यवस्थाऐं सनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने जिले में सड़कों की चौडाईकरण के बाद सीमा में आ गए विद्युत के खंबों को हटाने, सारस चौराहे से बिजलीघर तक गौरव पथ पर किये जा रहे फुटपाथ विकास कार्य को कार्य पूरा होते ही मलबे को हटाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने लोहागढ़ स्टेडियम में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए सुलभ शौचालय निर्माण, पेयजल उपलब्धता के लिए वाटर कूलर लगाने तथा कार्यों को समयबद्धता से पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने लोहागढ़ किले में स्थित बिहारीजी मंदिर की परिक्रमा पथ पर पौधारोपण का प्लान बनाने, तारबंदी करवाने, साफ सफाई हेतु डस्टबिन रखवाने, मार्ग पर पेयजल की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने संजय नगर स्थित पार्क में ओपन जिम, झूले लगाने, पौधारोपण करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर निगम को जिला परिषद के पास नाले के निर्माण कार्य में प्रगति लाने, पुलिस लाइन में गंदे पानी निकासी हेतु सीवरेज कनेक्शन उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने उपखंड अधिकारी को ब्रह्मचारी बगीची के पास किये गए अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने अटल कायाकल्प और शहरी परिवर्तन मिशन 2.0 (अमृत) योजना अंतर्गत हीराकुंड के लिए प्रस्ताव तैयार कर स्वीकृत कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सारस चौराहे स्थित पुलिस चौकी को पास में नवीन बनाये गये स्थान पर शिफ्ट किया जाये, सार्वजनिक निर्माण विभाग बाईपास निर्माण, फ्लाईओवर निर्माण एवं बजट घोषणा के कार्यों को समयबद्ध रूप से पूरा कराने। साथ ही घना से सलूजा अस्पताल तक रोड के कार्य को गति से पूरा कराने के निर्देश दिए। उन्होंने नंदघर के लिए प्रस्ताव भेजने, सुजानगंगा नहर की डीपीआर तैयार करने, आरएसआरडीसी को कार्य चल रहे विकास कार्यों को गति देने, चिकित्सा विभाग को निर्माणाधीन ड्रग वेयर हाउस का कार्य को गति देने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने जिले में चल रहे विकास कार्यों और फ्लैगशिप योजना की समीक्षा के दौरान कहा कि सभी विभागों के अधिकारी मॉनिटरिंग करते हुए गुणवत्ता के साथ समय पर कार्य पूरा करायें। उन्होंने बजट घोषणा में भू आवंटन के साथ ही योजनाओं का क्रियान्वयन गति से करने, बजट की उपलब्धता, तकनीकी सहयोग के लिए टीम भावना से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर निगम के अधिकारी को निर्देश दिए कि निराश्रित गायों को सड़कों से हटाने के लिए टीम गठित कर गौशाला में शिफ्ट किया जाए। उन्होंने कहा कि आगामी हरियालों राजस्थान अभियान के लिए स्थान चिन्हित कर, गड्डे करने सहित अन्य पौधारोपण करने की पूर्व तैयारियां सुनिश्चित करें। पौधारोपण अभियान में आवश्यक मनरेगा श्रमिक के लिए प्रस्ताव बना कर भेजें। उन्होंने नहरों और सड़कों के किनारों पर पौधारोपण करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशानुरूप बजट घोषणाओं, फ्लैगशिप योजनाओं के माध्यम से आमजन को फायदा मिले और सरकारी नीतियों का जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन और अधिक प्रभावी व पारदर्शिता से किया जाये।  इस दौरान बैठक में सीईओ जिला परिषद मृदुलसिंह, आयुक्त बीडीए प्रतीक जुईकर, शहर राहुल सैनी, भरतपुर उपखंड अधिकारी सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

 रिपोर्टर : रीना

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.