वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त का दो दिवसीय जयपुर दौरा

भरतपुर : राजस्थान के सभी जिलों में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) के रख रखाव और सुरक्षा व्यवस्था के सभी मापदंडों की कड़ाई से पालना करने के निर्देश दिए गए हैं। भारत निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त मनीष गर्ग द्वारा जयपुर में ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण किया गया। उन्होंने वेयरहाउस में वोटिंग मशीनों की बेहतरीन सुरक्षा और रखरखाव व्यवस्था पर संतोष जाहिर किया। इसके उपरांत राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने सभी जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारियों (डीईओ) को ईवीएम वेयरहाउस पर सुरक्षा मानकों की पालना पर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। महाजन के निर्देशानुसार, सभी डीईओ आयोग के सुरक्षा मानकों के अनुरूप व्यवस्थाएं सुनिश्चित होने की पालना रिपोर्ट 30 अप्रैल तक प्रस्तुत करेंगे। जयपुर ईवीएम वेयरहाउस के निरीक्षण के दौरान गर्ग ने बताया कि आयोग के मानकों के अनुसार ईवीएम गोदामों में निरीक्षण के दौरान राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति आवश्यक रूप से सुनिश्चित हो। जिला निर्वाचन अधिकारी मासिक और त्रैमासिक आधार पर स्वयं निरीक्षण करें, वेयरहाउस के गेट पर ताले और सील की निरीक्षण के दौरान जांच की जाए। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरों का संचालन दुरुस्त किया जाए और फुटेज का लिंक पुलिस गार्डरूम में उपलब्ध कराया जाए। सभी अग्निशमन यंत्रों की जांच की जाए और उनके रखरखाव की अंतिम तिथि के अनुरूप समय पर जांच सुनिश्चित करने के साथ ही ईवीएम वेयरहाउस में साफ सफाई की व्यवस्था दुरुस्त की जाए। सीईओ महाजन ने निर्देश दिए हैं कि सभी डीईओ स्वयं ईवीएम गोदामों का निरीक्षण कर 30 अप्रैल तक रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

रिपोर्टर : रीना

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.