राजस्थान सरकार के गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम का ऑपरेशन सफलतापूर्वक संपन्न

भरतपुर : राजस्थान सरकार के गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम का ऑपरेशन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। भरतपुर विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की है। भाजपा नेता लखपत गुर्जर ने परिवार सहित गिरिराजजी गोवर्धन की तलहटी में पहुंचकर मंत्री बेढम के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए पूजा-अर्चना की। मंत्री बेढम गिरिराज जी के अनन्य भक्त माने जाते हैं। क्षेत्र में उनके स्वास्थ्य को लेकर लोगों की चिंता साफ देखी जा रही है। मंदिरों और घरों में उनके जल्द स्वस्थ होने की कामनाओं के साथ विशेष प्रार्थनाएं की जा रही हैं।
रिपोर्टर : देवेन्द्र
No Previous Comments found.