शराब ठेके के विरोध में नगला नावरिया के ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, आबकारी दफ्तर पर प्रदर्शन

भरतपुर : भरतपुर जिले के बयाना क्षेत्र के नगला नावरिया गांव में शराब ठेका खोले जाने के विरोध में मंगलवार को दर्जनों ग्रामीणों ने जोरदार प्रदर्शन किया। आक्रोशित महिलाएं और पुरुष बयाना कस्बे के बजरिया क्षेत्र स्थित आबकारी विभाग के कार्यालय पहुंचे, लेकिन सुबह 11:30 बजे तक वहां कोई भी अधिकारी मौजूद नहीं मिला। ग्रामीणों का आरोप है कि आबकारी विभाग ने शराब दुकान का आवंटन खोहरा पिदावली क्षेत्र के लिए किया था, लेकिन ठेकेदार इसे गलत तरीके से नगला नावरिया गांव में खोलने का प्रयास कर रहा है, जहां निर्माण कार्य भी शुरू हो चुका है। प्रदर्शन कर रही महिलाओं का कहना है कि गांव में शराब दुकान खुलने से असामाजिक तत्वों का जमावड़ा बढ़ेगा, जिससे महिलाओं, बेटियों और बच्चों की सुरक्षा पर खतरा मंडराएगा। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि गांव में जबरन शराब दुकान खोली गई, तो वे उग्र आंदोलन करेंगे। उन्होंने मांग की है कि ठेका उसी स्थान पर खोला जाए, जहां के लिए इसका आवंटन हुआ है।

रिपोर्टर : देवेन्द्र  सिंह सोलंकी

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.