बाल संप्रेषण गृह से फरार शातिर अपराधी दुर्गम पहाड़ियों से किये गिरफ्तार
भरतपुर : महिला का वेश बनाकर छिपते रहे आरोपी , बाल संप्रेषण गृह से रोशनदान तोड़कर फरार हुए दो शातिर बाल अपराधियों को भरतपुर पुलिस ने दुर्गम पहाड़ी क्षेत्रों से गिरफ्तार कर लिया है। इन आरोपियों में मुख्य आरोपी जितेंद्र उर्फ छोटू पुत्र मोहन सिंह निवासी खेड़ली, भरतपुर और अजीत उर्फ बनिया पुत्र दामोदर गुर्जर निवासी बसाई नवाब, धौलपुर शामिल हैं। गिरफ्तारी सीओ सिटी ग्रामीण श्रीमती आकांक्षा कुमारी (IPS) के नेतृत्व में डिस्ट टीम, साइबर सेल, सेवर थाना, भुसावर थाना व खेडली पुलिस टीम की संयुक्त कार्रवाई से संभव हो सकी। आरोपी अजीत ने फरारी के दौरान मुरैना, मध्य प्रदेश में एक लोकल बदमाश के साथ मिलकर अवैध कट्टे की नोंक पर दो लूट की वारदातों को अंजाम दिया था। वह महिला का भेष धारण कर लगातार स्थान बदलता रहा ताकि पुलिस की गिरफ्त से बच सके। उल्लेखनीय है कि जितेंद्र 2022 के बहुचर्चित भुसावर ट्रिपल मर्डर केस में नामजद आरोपी था। पुलिस अब दोनों आरोपियों से आगे की पूछताछ कर रही है।
रिपोर्टर : देवेन्द्र सिंह सोलंकी

No Previous Comments found.