रात को चोरों ने चोरी की वारदात को दिया अंजाम
भरतपुर : नदबई-कस्बे में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए ज्वेलर्स की दुकानों को निशाना बनाया। बीती रात अज्ञात चोरों ने स्टेशन रोड स्थित दो ज्वेलर्स की दुकानों के शटर और ताले तोड़कर लाखों रुपये की चोरी की वारदात को अंजाम दिया। इनमें से दो दुकानों से चोरों ने सोने-चांदी के जेवरात व नकदी पर हाथ साफ कर लिया, जबकि तीसरी दुकान का ताला तोड़कर चोर फरार हो गए। घटना के बाद व्यापारियों में रोष व्याप्त है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, नदबई निवासी अशोक सोनी की स्टेशन रोड पर 'शिव्वो ज्वेलर्स' के नाम से दुकान है। अशोक ने बताया कि रात के समय उनकी दुकान को निशाना बनाते हुए अज्ञात चोर अलमारी से करीब 4 किलो चांदी के आभूषण और 4 हजार रुपये नकद चोरी कर ले गए। वहीं, स्टेशन रोड पर ही स्थित 'गोगाजी ज्वेलर्स' से चोरों ने शटर तोड़कर करीब 40 ग्राम सोने के गहने और 8 किलो चांदी के जेवरात पार कर दिए। तीसरी दुकान ‘श्री गिर्राज ज्वेलर्स’ का ताला भी चोरों ने तोड़ा, लेकिन पास के लोगों की जागर होने के कारण चोर कुछ चुरा नहीं सके और मौके से फरार हो गए।
सुबह जब दुकानदार अपनी दुकानों पर पहुंचे, तो टूटी हुई शटर और अलमारियों को देख उनके होश उड़ गए। घटना की खबर फैलते ही व्यापारियों और स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर एकत्रित हो गई। सूचना पर पहुंचे पुलिस सीओ अमरसिंह राठौड़ और थानाधिकारी बृजेंद्र सिंह ने घटना स्थल का मुआयना किया वही डॉग स्क्वाड से और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालकर चोरों की पहचान के प्रयास शुरू किए हैं।
रिपोर्टर : देवेंद्र सिंह सोलंकी

No Previous Comments found.