अन्तर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस 26 जून को

भरतपुर : संयुक्त सचिव सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार व निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार मादक पदार्थों के दुरूपयोग व अवैध तस्करी के खिलाफ 26 जून को अन्तर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस मनाया जायेगा। जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस को प्रभावी ढंग से मनाने एवं प्रचारित करने हेतु नशामुक्त भारत अभियान के तहत 1 से 26 जून तक नशीले पदार्थों से होने वाले नुकसान के प्रति जन-सामान्य में जागरूकता लाने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि 1 से 7 जून तक समस्त राजकीय एवं निजी महाविद्यालय एवं विद्यालयों में मादक पदार्थों के दुष्प्रभाव के प्रति लोगों में जागरूकता लाने हेतु मिनी मैराथन या ड्रग्स के खिलाफ दौड, नशामुक्त खेल प्रतियोगिताएँ (जैसे वॉलीबॉल, फुटवॉल, योग और फिटनेस शिविर) के कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि 8 से 14 जून तक जिले के समस्त ऑगनबाडी केन्द्रों पर मादक पदार्थों के दुष्प्रभाव के लिये लोगों में जागरूकता लाने हेतु पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता, नशा विरोधी संदेशों के लिये भित्ति चित्र एवं नुक्कड नाटक के कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि 15 से 21 जून तक समस्त राजकीय एवं निजी महाविद्यालय एवं विद्यालयों में मादक पदार्थों के दुष्प्रभाव के प्रति लोगों में जागरूकता लाने हेतु स्कूलों और कॉलेजों में जागरूकता सत्र, सेमिनार, बेविनार एवं पुनर्प्राप्त उपयोगकर्ताओं के साथ कार्यशालाओं के कार्यक्रम तथा रोटरी क्लब, लॉयंस क्लब, स्वयं सहायता समूह तथा पंचायती राज विभाग द्वारा नरेगा कार्यस्थलों पर नशामुक्ति शपथ एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। जिले के समस्त जिला स्तरीय एवं ब्लॉक स्तरीय कार्यालयों में एनएमबीए प्रतिज्ञा, सभी सरकारी कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों और हॉट स्पॉट क्षेत्रों में शपथ कार्यक्रम एवं शिक्षा विभाग द्वारा योग दिवस पर नशामुक्त समाज पर विचार गोष्ठी आदि के कार्यक्रम आयोजित होंगे। जिला कलक्टर ने बताया कि 22 से 26 जून तक जिले के समस्त राजकीय चिकित्सालयों में नशामुक्त केम्पों का आयोजन कर जागरूकता अभियान, एनएमबीए प्रतिज्ञा (ऑनलाईन) तथा नारे और बैनर के साथ जागरूकता रैलियों का आयोजन होगा। हस्ताक्षर अभियान एवं स्ट्रट प्ले, फ्लैश मोबज के कार्यक्रम एवं लघु वीडियो या रील प्रतियोगिता, नशीली दवाओं के प्रति जागरूकता पर ऑनलाइन क्विज या प्रतियोगितायें, हैजटैग के साथ सोशल मीडिया अभियान कार्यक्रम आयोजित करवाये जायेंगे। बच्चों में नशे की प्रवृति को रोकने हेतु चाइल्डलाईन एवं नशामुक्ति केन्द्र संचालन स्वयं सेवी संस्थान के द्वारा नशीली दवाओ से छुटकारा पा चुके उपयोगकर्ताओं द्वारा एनएमबीए पोर्टल के माध्यम से ऑनलाईन शपथ कार्यक्रम तथा आउटडोर गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा। इसी प्रकार नारकोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरो एवं पुलिस विभाग द्वारा नशामुक्ति हेतु रैली, सैमीनार के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि 26 जून को नशे के दुष्प्रभाव थीम पर आधारित रैली का आयोजन किया जायेगा। समस्त जिला स्तरीय एवं ब्लॉक स्तरीय कार्यालयों में एनएमबीए के बैनर तले नशामुक्त शपथ ग्रहण के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि संबंधित विभाग 1 से 26 जून तक होने वाली गतिविधियों एवं कार्यक्रमों का विस्तृत नोट प्रतिदिन मय फोटोग्राफ विभागीय ई-मेल dlo.bha@rajasthan.gov.in  पर भिजवाया जाना सुनिश्चित करें।
 
रिपोर्टर : देवेन्द्र

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.