मुख्यमंत्री अवधिपार ब्याज राहत एकमुश्त समझौता योजना अंतर्गत अवधिपार ब्याज में शत-प्रतिशत मिल रही राहत

भरतपुर : मुख्यमंत्री अवधिपार ब्याज राहत एकमुश्त योजना के अंतर्गत बुधवार को पांच खाता बंद कर योजना का लाभ लिया गया । जिसमें किसानों द्वारा उक्त योजना तक के अंतर्गत अवधि पार ब्याज छूट का लाभ लेते हुए नगद राशि जमा कराकर राशि का ब्याज राहत प्राप्त की गई । भरतपुर एवं डीग जिले के 63 किसानों द्वारा 83 लाख रुपए की नगद वसूली जमा कराकर 2 करोड़ 8 लाख रुपए की अवधिपार ब्याज राहत राज्य सरकार से प्राप्त की गई है । भूमि विकास बैंक सचिव शचींद्र चतुर्वेदी बताया कि भूमि विकास बैंक भरतपुर को 2 करोड़ 21 लाख की वसूली प्राप्त हुई है।
रिपोर्टर : देवेन्द्र
No Previous Comments found.