भरतपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त ने संभाला पदभार भरतपुर शहर का सुनियोजित विकास के लिए टीमवर्क से होगा कार्य - कनिष्क कटारिया

भरतपुर : भारतीय प्रशासनिक सेवा 2019 बैंच के अधिकारी कनिष्क कटारिया ने भरतपुर विकास प्राधिकरण आयुक्त का पदभार ग्रहण किया। इससे पहले वे संयुक्त सचिव कार्मिक विभाग राजस्थान, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अलवर, उपखंड अधिकारी रामगंज मंडी, उपखंड अधिकारी सिरोही जैसे महत्वपूर्ण पदों पर सेवा दे चुके हैं। आयुक्त भरतपुर विकास प्राधिकरण कनिष्क कटारिया ने पदभार संभालने के बाद कहा कि भरतपुर शहर का सुनियोजित विकास के लिए टीमवर्क से काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आमजन की आकांक्षाओं को पूरा करने और राज्य सरकार की प्राथमिकताओं को पूरा करने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि शहर में चल रहे प्रोजेक्ट्स को गुणवत्ता के साथ एवं समय सीमा में पूरा करना प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर लाकर पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित कराने का प्रयास रहेगा। सरकार की मंशा के अनुरूप बजट घोषणाओं को समय पर पूरा करते हुए जिले के चहुंमुखी विकास किया जायेगा। शहर में पर्यटन विकास की विपुल संभावनाओं को देखते हुए इसे बढावा देने के निरन्तर प्रयास किये जायेंगे।
रिपोर्टर : देवेन्द्र
No Previous Comments found.