लाइब्रेरी का उद्घाटनः विधायक ने लाइब्रेरी का उद्घाटन किया, छात्रों को फायदा मिलेगा

भुसावर : लाइब्रेरी में फिलहाल 68 विद्यार्थियों (छात्र-छात्राओं) के बैठने की व्यवस्था, 100 से अधिक प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं पुस्तकें शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए छौंकरवाड़ा रोड स्थित गुरुकृपा लाइब्रेरी पर कम्पीटिशन तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए तैयार का विधायक बहादुर सिंह कोली ने फीता काट कर शुभारंभ किया। इसके बाद उनका माला, साफा व चांदी का मुकुट पहनाकर स्वागत किया गया। इस लाइब्रेरी का विधायक कोली ने पूर्व डेयरी चेयरमैन फतेह सिंह फेंटा, रज्जन सिंह, पुष्कर पाण्डेय, सरपंच करतार सिंह, प्रवीण बिजवारी, पूर्व सरपंच डूगर सिंह, शिक्षाविद ब्रजवासी व कल्याण सहाय, प्रताप गुर्जर,राजेंद्र सिंह, जीतेन्द्र चौधरी आदि की उपस्थिति में शुभारंभ कर कम्पीटिशन की तैयारी कर रहे युवक-युवतियों को समर्पित किया। इस अवसर पर विधायक कोली ने कहा कि शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए यह पहल स्वागत योग्य है। इस तरह के प्रयासों से पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को एक उचित स्थान उपलब्ध हो सकेगा।
रिपोर्टर : देवेन्द्र
No Previous Comments found.