शिविर में दो भाईयों को मिली राहत, खातेदारी भूमि विभाजन का हुआ समाधान*

भरतपुर : मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा द्वारा आमजन के कल्याण के लिये चलाये जा रहे पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय सम्बल पखवाड़ा के अंतर्गत अनेकानेक ग्रामीणों को सार्वजनिक व व्यक्तिगत लाभ की योजनाओं का फायदा पहुंचने के साथ-साथ राजस्व से संबंधी वर्षों से लम्बित समस्याओं का निराकरण कर काश्तकारों को लाभान्वित किया जा रहा है।
उपखण्ड भुसावर की ग्राम पंचायत बल्लभगढ के निवासी कमल, किशनलाल पुत्रगण रामहेत  को पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाडा शिविर वरदान साबित हुआ। परिवार में खातेदारों की संख्या बढने के साथ समय पर खातेदारी भूमि का विभाजन नहीं होने से संयुक्त खातेदारों का सरकार की अनुदान योजनाओं, कृषि विभाग की बीमा योजना एवं अन्य नवाचारों का लाभ मिलने में परेशानी का सामना करना पड रहा था। सभी ने खाता विभाजन के अनेकबार प्रयास किये लेकिन आपसी सहमति नही बन पा रही थी। इसके कारण एक दशक से अधिक समय से यह समस्या चली आ रही थी। राज्य सरकार द्वारा ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल शिविर की जानकारी काश्तकारों को मिली उन्होंने पुनः प्रयास कर इस समस्या को दूर करने के लिए शिविर स्थल पहुंचे।  
पण्डित दीन दयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाडा के तहत आयोजित शिविर में सगे भाई कमल, किशनलाल ने शिविर प्रभारी उपखण्ड अधिकारी राधेश्याम मीणा के समक्ष अपनी समस्या रखी। प्रार्थियों ने खसरा नम्बर 1255 का आपसी सहमति से विभाजन हेतु प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। शिविर प्रभारी द्वारा प्रार्थना पत्र पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पटवारी हल्का एवं भू-अभिलेख निरीक्षक की सहायता से मौके पर ही विभाजन प्रस्ताव तैयार करवाये जाकर तस्दीक किये गये। समस्त खातेदारान द्वारा सहमति से विभाजन होने पर भाईयों ने मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा एवं जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया। भाईयों ने कहा कि इस प्रकार के शिविर आयोजन से एक साथ गांव में सभी खातेदार उपस्थित हो जाते है, जिससे घर बैठे समस्या का हल हो पाया है। 
 
 रिपोर्टर : रीना

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.