50 साल से आवासीय पट्टे का इन्तजार हुआ पूरा, शिविर में मिला पट्टा*

भरतपुर : पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाडे के तहत पंचायत समिति सेवर की ग्राम पंचायत झारौली में आयोजित शिविर में 50 साल से आवासीय पट्टा के आभाव में परेशान हो रही बिसदा निवासी श्रीमति प्रेमवति की समस्या का मौके पर निराकरण कर स्वामित्व योजना के तहत आवासीय पट्टा जारी किया गया।
ग्राम पंचायत झारौली में शिविर प्रभारी नायब तहसीलदार संजयसिंह गुर्जर को प्रेमवति ने आवासीय पट्टे के अभाव में आ रही परेशानी के बारे में बताते हुये मकान का पट्टा दिलवाने का अनुरोध किया। उन्होंने सहायक विकास अधिकारी सेवर संजय शर्मा के माध्यम से आवेदन की जांच करवाते हुये मौके पर टीम को भेजा गया जहां आवेदक प्रेमवति द्वारा दी गई जानकारी सही पाये जाने पर ग्रामीण विकास विभाग द्वारा स्वामित्व योजना के तहत सर्वे आदि कार्य पूरा कर मौके पर श्रीमति प्रेमवति को आवासीय पट्टा जारी किया गया।
श्रीमति प्रेमवति ने बताया कि पैतृक रूप से 50 साल से इसी आवास में रहते आ रहे थे लेकिन जानकारी के आभाव में आवासीय पट्टा प्राप्त नहीं कर सके। पिछले 10 सालों से आवासीय पट्टा प्राप्त करने के लिये कार्यालयों के अनेक चक्कर लगाये लेकिन कोई न कोई दस्तावेज की कमी रह जाती थी। उन्होंने पट्टा मिलने पर खुशी जताते हुये कहा कि अब आवासीय पट्टा मिलने से बैंकिंग सुविधाओं का लाभ तथा सरकार की अन्य योजनाओं मेें पात्र होने का फायदा मिल सकेगा। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा का धन्यवाद ज्ञापित करते हुये कहा कि आज उसकी समस्या का घर बैठे निराकरण सरकार के पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाडे के कारण संभव हो पाया है।
रिपोर्टर : रीना
No Previous Comments found.