नयागांव खालसा की जाटव बस्ती जलभराव से त्रस्त, ग्रामीणों में उबाल

भरतपुर : ग्राम पंचायत सैंधली के अंतर्गत नयागांव खालसा की जाटव बस्ती में जलभराव की गंभीर समस्या से ग्रामीणों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है। लगातार कई वर्षों से हो रही इस परेशानी के समाधान की दिशा में प्रशासन की अनदेखी से आमजन में भारी रोष है। ग्रामीणों ने बताया कि बस्ती में जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण बारिश के पानी के साथ गंदा पानी जमा हो जाता है, जिससे जहरीले कीड़े-मकोड़े और मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है, लेकिन पंचायत समिति भुसावर और संबंधित अधिकारी अब तक आंख मूंदे बैठे हैं। जब इस संबंध में पंचायत समिति भुसावर के विकास अधिकारी गिर्राज प्रसाद से बात की गई, तो उन्होंने समस्या से अनभिज्ञता जताई और कहा कि मामला अभी उनके संज्ञान में आया है। जल्द ही मौके की जानकारी लेकर समाधान के प्रयास किए जाएंगे। ग्रामीणों की मांग है कि तत्काल प्रभाव से जल निकासी की व्यवस्था कराई जाए और बस्ती में फॉगिंग व कीटनाशक का छिड़काव कराया जाए, ताकि फैलती बीमारियों पर रोक लगाई जा सके।
रिपोर्टर : देवेंद्र सिंह सोलंकी
No Previous Comments found.