भरतपुर की श्रेष्ठ कॉलोनी जवाहर नगर बनी जलमग्न, संक्रमण का मंडरा रहा खतरा

भरतपुर : भरतपुर विकास प्राधिकरण की श्रेष्ठ और सुविकसित कॉलोनियों में  है शुमार  जवाहर नगर कॉलोनी इन दिनों बदहाली का हो चुकी है शिकार नगर निगम द्वारा विकसित की गई यह कॉलोनी अब जलभराव और अव्यवस्था का बनती जा रही है उदाहरण बारिश के बाद कॉलोनी के मुख्य चौराहे सहित अधिकतर सड़कें पूरी तरह से हुईं जलमग्न  स्थानीय निवासियों को अपने घरों से बाहर निकलना भी दूभर, गंदा पानी जगह-जगह जमा होने से मच्छरों और अन्य बीमारियों का खतरा बढ़ा कॉलोनीवासियों का कहना है कि वे हर वर्ष नगर निगम को हाउस टैक्स, कचरा शुल्क और अन्य सेवाओं के लिए पूरा भुगतान करते हैं,साथ ही प्लॉट कन्वर्जन के नाम पर भारी भरकम फीस भी चुकाई गई है, लेकिन इसके बावजूद सुविधाएं नदारद हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि निगम अधिकारी समस्याओं से अनजान नहीं हैं, कई बार शिकायतें दर्ज करवाई गईं, लेकिन कोई स्थायी समाधान नहीं किया गया।  इस लापरवाही के चलते कॉलोनी में वायरल फीवर, डेंगू व अन्य जलजनित बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। नागरिकों ने जिला प्रशासन और नगर निगम से मांग की है कि जवाहर नगर कॉलोनी में जलनिकासी की उचित व्यवस्था कर तुरंत हालात सुधारे जाएं, अन्यथा आंदोलन का रास्ता अपनाया जाएगा।

रिपोर्टर : देवेंद्र सिंह सोलंकी

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.