पर्यावरण मित्र कार्यशाला सम्पन्न

भरतपुर : अर्थियन-पर्यावरण मित्र कार्यक्रम के अंतर्गत सेंटर फॉर एनवायरमेंट एजुकेशन एवं राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड, मण्डल मुख्यालय के संयुक्त तत्वाधान में श्रीअग्रसेन महिला विद्यापीठ में जिले के चयनित इको क्लब प्रभारियों की एक दिवसीय आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन सुश्री प्रिंयका सिनसिनवार सी.ई.ई कॉर्डिनेट राजस्थान के द्वारा किया गया। 
कार्याशाला में अतिथियों द्वारा जल संरक्षण, कचरा प्रंवधन, स्वच्छता, बृक्षारोपण, पर्यावरण चेतना कार्यक्रमों में स्काउट गाइड की भूमिका की प्रशंसा की। राज्य संगठन आयुक्त स्काउट गिरिराज प्रसाद गर्ग ने बताया कि कार्यशाला का उद्देश्य जल एवं सस्टेनेबिलिटी के लिए स्कूली बच्चों को उनके शिक्षको के माध्यम से संवेदनशील बनाना है। इसमें जिले के नेशनल ग्रीन कोर योजना के अंतर्गत चयनित 31 स्काउटर गाइडर शिक्षकों ने प्रतिभाग करते हुए जल, स्वच्छता, उपयोग, जल प्रबंधन, जल संचयन, आदि जैसे मह्त्वपूर्ण मुद्दों पर जानकारी प्राप्त की। सभी शिक्षकों को अपने विद्यालय पुरस्कार हेतु भेजा जाएगा। राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले विद्यालय को विप्रो के द्वारा अर्थियन पर्यावरण मित्र पुरस्कार एवं 50 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि दी जाती है। 
कार्यशाला में पर्यावरण शिक्षण कार्यक्रम ई.ई.पी. के तहत ईको क्लब के माध्यम से की जा रही गतिविधियों की जानकारी दी गई। स्थानीय संघ के ईको क्लबों द्वारा हरिआलो राजस्थान, एक पेड माँ के नाम वृक्षारोपण कार्यक्रम शत प्रतिशत गतिविधियां पूर्ण करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर श्री अग्रसेन महिला विद्यापीठ सचिव राकेश बसंल, प्राचार्य डॉ गम्भीर सिंह, प्राचार्य सरिता अग्रवाल, प्रधानाचार्य ओमप्रकाश शर्मा, सहा. राज्य संगठन आयुक्त स्काउट गिरिराज प्रसाद गर्ग, सहा. जिला कमिश्नर हाकिम सिंह एवं रणधीर सिंह, जिला सचिव राजेन्द्र प्रसाद शर्मा उपस्थित रहे। सीओ गाइड कल्पना शमार्, सीओ स्काउट देवेन्द्र कुमार मीना, ट्रेनिंग काउंसलर यादराम एवं सदस्यों ने अतिथियों का स्कार्फ एवं स्मृति चिन्ह् प्रदान कर अभिनंदन किया।

रिपोर्टर : देवेन्द्र

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.