उर्वरक विक्रेताओं का आकस्मिक निरीक्षण,एक लाईसेंस किया निलबिंत

भरतपुर : जिला कलक्टर कमर चौधरी के निर्देश पर कृषि विभाग  की टीम द्वारा उपखण्ड नदबई और वैर क्षेत्र में उर्वरक, बीज एवं कीटनाशी दवाओं के विक्रेताओ का औचक सघन निरीक्षण किया। कृषि पांच सदस्य निरीक्षकों ने 6 यूरिया और 5 पेस्टिसाइड के नमूने लिये गए। 
संयुक्त निदेशक कृषि सुरेश चंद गुप्ता ने बताया कि निरीक्षण के दौरान दुकानों पर बोगस गाहक बनाकर जांच कराई गई, जिसमें निरीक्षकों की सिफारिश पर एक उर्वरक विक्रेता लाइसेन्स निलम्बित किया है। 
संयुक्त निदेशक ने बताया कि टीम द्वारा जिले के 12 कृषि आदान विक्रेताओं के निरीक्षण किये गये है। मैसर्स सैनी हाइब्रिड सीड्स खाद बीज भण्डार नदबई फर्म के पास बिक्री रसीद जारी करने नहीं , रजिस्टर संधारित नहीं करने तथा स्टॉक एवं मूल्य सूची प्रदर्शित नहीं करने पर लाईसेंस निलबिंत किया गया है। 

रिपोर्टर : देवेन्द्र 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.