जिला कलक्टर की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक

भरतपुर : जिला कलक्टर कमर चौधरी की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट स्थित राजीव गांधी सेवा केन्द्र में आयोजित की गई। जिसमें विभागवार योजनाओं की प्रगति एवं अभियानों की समीक्षा की गई।
जिला कलक्टर ने कहा कि हरियालो राजस्थान के तहत सभी विभाग आवंटित लक्ष्यों के अनुरूप पौधारोपण कर जियो टैंगिंग कराते हुए पौधों की देखभाल की समुचित व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा सरकार की मंशा के अनुरूप सभी विभाग प्रतिदिवस पौधारोपण कर जिले में सभी राजकीय कार्यालयों, सड़कों, नहरों के किनारे, सार्वजनिक स्थानों पर पौधारोपण का प्लान बनायें। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रांे में सभी शिक्षण सस्थाओं में पौधारोपण के साथ ही विद्यार्थियों के सहयोग से आमजन को भी पौधारोपण के प्रेरित करने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी नगरीय क्षेत्रों में आमजन को भी सार्वजनिक पार्काें, ऐतिहासिक स्मारकों के आसपास पौधारोपण करने के निर्देश दिये। उन्होंने आगामी हरियाली तीज के अवसर पर सभी विभागों को अधिकाधिक पौधारोपण कर साथ में जीयो टेंगिंग कराने एवं सूचना पट्ट लगवाने के निर्देश दिये।
जिला कलक्टर ने राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कहा कि अधिकारियों द्वारा समस्याओं के निराकरण को धरातल पर जाकर देखना होगा। सभी अधिकारी प्रति सप्ताह 10 परिवादों के निस्तारण की जांच कर परिवादियों से संवाद कर की गई कार्यवाही की संतुष्टि का पता भी करें। उन्होंने शिक्षा विभाग द्वारा सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज परिवादों के निस्तारण में समय की पालना नहीं करने पर प्रतिदिवस मॉनिटरिंग करने, समस्या की तह तक जाकर अंतरिम राहत देने के निर्देश दिये। उन्होंने शहर में नालों की सफाई, पानी भराव की निकासी के लिए किये जा रहे प्रयासों की समीक्षा करते हुए नगर निगम, बीडीए के अधिकारियों को जनता से सीधा संवाद बनाये रखकर समय पर समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिये। उन्होंने जलदाय विभाग को शहर में अमृत योजना के तहत पाइप लाईन डालने का कार्य शुरू करने से पहले पीएम गति शक्ति पोर्टल पर वर्तमान तंत्र की सूचना भी अपलोड करने के निर्देश दिये।
उन्होंने बरसात के दौरान सभी विभागों को सक्रियता से रहने तथा पानी के भराव वाले क्षेत्रों से आमजन का दूर रहने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग सभी विद्यालयों के भवनों की जांच करलें क्षतिग्रस्त भवन होने पर उसकी सूचना तुरंत स्थानीय प्रशासन को दें। स्कूलों, आंगनबाडी केन्द्रों, कार्यालयों की छतों पर वर्षा के पानी की समुचित निकासी हो पायेे इसके लिए सफाई कराते रहें। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण, आरएसआरडीसी, नगर निगम, बीडीए के अधिकारियों को वर्षा के दौरान क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत करवाने एवं आपदा के तहत प्रस्ताव तैयार कराने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर सीईओ जिला परिषद मृदुलसिंह, अतिरिक्त कलक्टर शहर राहुल सैनी, बीडीए सचिव नीलिमा तक्षक, प्रशिक्षु आईएएस भानू शर्मा सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्टर : देवेन्द्र
No Previous Comments found.