79 लोगों की वीसीआर मौके पर भरकर ,55 लाख रुपए लगाया जुर्माना

भरतपुर : जयपुर विद्युत वितरण निगम टीम ने विद्युत चोरी में लिप्त गांव रारह, मोरोली बुरावाई महंगाया में बड़ी कार्यवाही की। जेवीवीएनएल टीम के ने विद्युत चोरी में लिप्त लगभग 79 लोगों की वीसीआर मौके पर भरकर कर विद्युत चोरी करने वालों को 55 लाख रुपए का जुर्माना लगाया । इस अवसर पर डिस्कॉम टीम और पुलिस जाब्ता के साथ इन गांव में दबिश दी गई । लोगों ने टीमों को देखकर खुद ही अनाधिकृत जम्पर उतारने लगे । निगम कर्मचारियों द्वारा भारी मात्रा में अवैध केबल जब्त की गई और चोरों पर कार्यवाही की गई है। जयपुर विद्युत वितरण निगम टीम द्वारा विद्युत चोरी करने वाले ऐसे गांव को चिन्हित कर कार्यवाही की जा रही है, जहाँ पर अधिक विद्युत छीजत है।
रिपोर्टर : देवेन्द्र
No Previous Comments found.