सिरोही जिले के माउंट आबू में पत्रकार के साथ नगर पालिका कर्मियों द्वारा की गई मारपीठ के विरोध

भरतपुर : सिरोही जिले के माउंट आबू में पत्रकार के साथ नगर पालिका कर्मियों द्वारा की गई मारपीठ के विरोध में इंडियन फैडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट के भुसावर वैर तहसील अध्यक्ष रमाकांत लाटा के नेतृत्व में तहसील इकाई द्वारा मुख्यमंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी को दोषियों की गिरफ्तारी को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि सिरोही जिले के माउंट आबू में एक अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय घटना सामने आई जिसने न केवल पत्रकारिता जगत को झकझोर कर रख दिया, बल्कि लोकतांत्रिक मूल्यों और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर भी सीधा आघात किया है।
एक समाचार पत्र के संवाददाता हरिपाल सिंह उखरडा ने एक समाचार में नगरपालिका अधिकारी का पक्ष जानने के उद्देश्य से माउंट आबू नगरपालिका कार्यालय पहुंचे थे। उसी समय वहां उपस्थित निलंबित सफाई निरीक्षक श्याम जणवा, सफाई निरीक्षक प्रवीण राजपुरोहित तथा सफाईकर्मी विक्रम चौहान ने एक राय होकर संवाददाता पर जानलेवा हमला किया। आरोपियों ने पत्रकार के साथ लात-घूंसों से बेरहमी से मारपीट की। उनकी गले की सोने की चैन, जेब में रखे 2500 रुपये, तथा मोबाइल फोन भी लूट लिया। इस पूरी घटना का वीडियो मौके पर मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी ने बनाया। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है और पूरे पत्रकार समुदाय में रोष का विषय बना हुआ है। पीड़ित पत्रकार द्वारा माउंट आबू पुलिस थाने में एफ आईआर 1 जुलाई को दर्ज करवाई गई है लेकिन तीनों कार्मिकों के खिलाफ पुलिस द्वारा संतोषजन कार्यवाही नहीं की गई है। आईएफडब्ल्यूजे राजस्थान इस हमले की कड़ी निंदा करता है और मुख्यमंत्री से मांग करता है कि तीनों आरोपी कार्मिकों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए, बिना सक्षम स्वीकृति के मुख्यालय छोड़कर माउंट आबू आकर घटना कारित करने वाले इन कर्मचारियों को सरकारी सेवा से बर्खास्त किया जाए, प्रदेश में पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए ऐसे मामलों अपनाई जाए तथा पत्रकारों पर आये दिन हो रहे हमलों को देखते हुये राज्य में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किया जाये।
इस मौके पर शुभम गुप्ता राजेश पचौरी अतर सिंह पौडवाल मोहन जोशी हरदेव कटारिया यतेंद्र पांडेय हिमांशु पचौरी आदि पत्रकार उपस्थित रहे।
रिपोर्टर : देवेंद्र सिंह सोलंकी
No Previous Comments found.