पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश मीणा ने संभाला डीग जिले का कार्यभार

भरतपुर : डीग आई पी एस ओमप्रकाश मीणा ने सोमवार को डीग जिला पुलिस अधीक्षक का पदभार संभाला है जहाँ पुलिस अधीक्षक कार्यलय में नये एसपी ओपी मीणा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कामां महेश मीणा सहित पुलिस अधिकारियो ने गुलदस्ता देकर स्वागत किया ! आपको बतादें पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश मीणा तमिनाडु कैडर के 2012 बैच के आई पी एस अधिकारी हैं जिन्हें पर तीन साल के लिये इंटरनेट कैडर के डेपूटेशन पर राजस्थान में लगाया गया है वहीं डीग जिले में आईपीएस ओपी मीणा की पहली पोस्टिंग है ! इस दौरान पुलिस अधीक्षक ओपी मीणा ने मीडिया से हुई वार्ता में बताया कि डीग को अपराध मुक्त एवं साइबर क्राइम पर पूर्णत: नियंत्रण करने सहित आमजन को सुरक्षा प्रदान करना उनकी प्राथमिकता रहेगी ! वहीं उन्होंने कहा कि डीग नया जिला है जिसमें आपराधिक चुनौतीयों का डटकर मुकाबला करने के साथ युवा पीढ़ी को नशामुक्त एवं यातायात व सड़क सुरक्षा के लिये जवान 24 घंटे तत्पर रहेंगे !
रिपोर्टर : देवेंद्र सिंह सोलंकी
No Previous Comments found.