राष्ट्रीय ध्वज दिवस पर पर्यावरण प्रेमियों ने 350 पौधे लगाकर दिया स्वच्छता और हरियाली का संदेश

भरतपुर : राष्ट्रीय ध्वज दिवस के अवसर पर शहर के पर्यावरण प्रेमियों ने अनूठी पहल करते हुए हरियाली और स्वच्छ वातावरण का संदेश दिया। हीरादास चौराहे से चामड़ माता मंदिर तक स्थित डिवाइडर पर मिशन ग्रीन भरतपुर अभियान के अंतर्गत 350 फूलदार पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। इस पौधारोपण कार्यक्रम का नेतृत्व पर्यावरणविद बच्चू सिंह वर्मा ने किया। उन्होंने कहा कि पौधे लगाना मात्र उद्देश्य नहीं है, बल्कि उनकी देखभाल व संरक्षण भी उतना ही आवश्यक है। वर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय ध्वज दिवस न सिर्फ हमारी एकता और सम्मान का प्रतीक है, बल्कि यह दिन हमें प्रकृति के प्रति अपने कर्तव्यों की भी याद दिलाता है। कार्यक्रम में मौजूद पर्यावरण प्रेमी राहुल मदेरणा ने बताया कि मिशन ग्रीन भरतपुर के तहत इस वर्ष 5000 पौधे लगाने व उनका संरक्षण करने का लक्ष्य रखा गया है। अब तक 1050 पौधे लगाए जा चुके हैं और उनकी नियमित देखभाल की जा रही है। इस मुहिम में स्थानीय लोगों, युवाओं और विभिन्न संगठनों की सक्रिय भागीदारी देखने को मिल रही है। लोग अपने जन्मदिन, शादी की सालगिरह जैसे खास मौकों पर पौधे लगाकर पर्यावरण की सेवा कर रहे हैं। यह अभियान शहरवासियों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने और हरियाली बढ़ाने का सार्थक प्रयास बन रहा है। इस मौके पर विनय सारस्वत, आकाश लोहागढ़, हरिओम रायसीस सहित अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।
रिपोर्टर : देवेंद्र सिंह सोलंकी
No Previous Comments found.