जमीनी विवाद में भाई ने भाई को मारी गोली, आरोपी रिटायर्ड हेड कांस्टेबल गिरफ्तार

भरतपुर :  जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र के गांव पींगौरा में सगे भाइयों के बीच जमीन विवाद ने हिंसक रूप ले लिया।  रविवार देर रात हुए इस सनसनीखेज घटनाक्रम में बड़े भाई ने छोटे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी विजेंद्र शर्मा पींगौरा गांव का निवासी है और पुलिस विभाग से रिटायर्ड हेड कांस्टेबल है।नदबई पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी विजेंद्र शर्मा को गिरफ्तार कर लिया था  प्राथमिक जांच में सामने आया है कि दोनों भाइयों के बीच पौने पांच बीघा जमीन को लेकर करीब पांच वर्षों से विवाद चला आ रहा था।  विवाद रविवार रात उस वक्त खूनी संघर्ष में बदल गया, जब आरोपी ने अपने छोटे भाई दौलत राम शर्मा पर फायरिंग कर दी,  जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद लखनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।  थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी से अवैध हथियार की बरामदगी के प्रयास जारी हैं।  पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। गांव में घटना के बाद तनावपूर्ण माहौल है, पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। घटना ने एक बार फिर रिश्तों में जमीनी विवाद के कारण बढ़ती दरार को उजागर कर दिया है।

रिपोर्टर : देवेंद्र सिंह सोलंकी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.