आबकारी निरोधक टीम ने कुम्हेर व डीग में कार्यवाही कर

भरतपुर : आबकारी आयुक्त शिवप्रसाद नकाते के निर्देशानुसार प्रदेश मंे अवैध मदिरा निर्माण, भण्डारण, परिवहन एवं विक्रय पर अंकुश लगाने हेतु जारी विशेष निरोधात्मक अभियान के तहत भरतपुर आबकारी निरोधक टीम द्वारा कुम्हेर में 2 अभियुक्तों से हथकड़ शराब बरामद की गई एवं डीग में 4 हजार लीटर वॉश एवं 8 भट्टी नष्ट करते हुए नियमानुसार अभियोग दर्ज किए गए।
जिला आबकारी अधिकारी हरीश रोलन के नेतृत्व मंे संयुक्त दबिश कार्यवाही के तहत अतिसंवेदशील क्षेत्र छापर मोहल्ला कुम्हेर में 2 अभियुक्तों चरण सिंह एवं बबलू सिंह के कब्जे से क्रमशः 55 लीटर व 15 लीटर हथकड़ शराब बरामद की गई। अभियुक्तों के खिलाफ अभियोग दर्ज कर अग्रिम कार्रवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि आबकारी वृत डीग में अवैध हथकड़ शराब निर्माण, भण्डारण एवं विक्रय संबंधी गतिविधियों पर कार्रवाही के तहत 4 हजार लीटर वॉश एवं 8 भट्टी नष्ट की गई। कार्यवाही में सहायक आबकारी अधिकारी भरतपुर लखन व्यास, आबकारी निरीक्षक वृत डीग धर्मेन्द्र चौधरी, प्रहराधिकारी कुम्हेर रूपसिंह शेखावत मय जाब्ता शामिल रहे।
जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि अवैध शराब के भंडारण, परिवहन के खिलाफ लगातार कार्रवाही की जायेगी तथा हथकड़ शराब बनाने वाले क्षेत्रों को चिन्हित कर सख्त कार्यवाही किये जाने के लिए टीमों का गठन किया जा गया है।
रिपोर्टर : देवेन्द्र
No Previous Comments found.